CG NEWS : सब्जी मंडी से प्याज चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में प्याज और ऑटो जब्त
बिलासपुर। CG NEWS : जिले से चोरी का अनोखा मामला समाने आ रहा है, यहां तिफरा थोक सब्जी मंडी में 21-22 मई की दरमियानी रात को अज्ञात व्यक्ति द्वारा 18 बोरी प्याज की चोरी करलिया गया था। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 2 संदेहियों को चिन्हांकित किया गया, जिनकी पहचान सब्जी मण्डी तिफरा मे काम करने वाले धनीराम यादव व चंद्रभूषण ठाकुर के रूप में हुई। दोनों से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, परन्तु कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से 18 बोरी प्याज एवं चोरी में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा को जब्त किया गया है।