janjgir-champa ग्राम महुदा से होकर गुजरी हसदेव नदी में नहाने के दौरान एक युवक नदी के तेज बहाव में पानी के अंदर डूब गया है। 20 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चला सका है। बिलासपुर SDRF की टीम खोजबीन कर रही है। घटना चाम्पा थाना क्षेत्र की है।
janjgir-champa ग्राम महुदा से होकर गुजरी हसदेव नदी में नहाने के दौरान एक युवक नदी के तेज बहाव में पानी के अंदर डूब गया है। 20 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चला सका है। बिलासपुर SDRF की टीम खोजबीन कर रही है। घटना चाम्पा थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी अनुसार अश्रय कंवर 29 वर्ष निवासी भवरमाल रोहदा का रहने वाला है। वह चांपा के PIL में ठेकेदार अनमोल यादव के अंदर में काम करता है। वह शनिवार की दोपहर करीबन 02 से 2.30 बजे के बीच महुदा गांव से होकर गुजरी हसदेव नदी में नहाने गया हुआ था। इस दौरान वह पानी के तेज बहाव में बहने लगा।अश्रय कंवर को पानी में डूबता देख धनवार डेरा के लोगो ने बचाने की कोशिश की मगर वह हसदेव नदी के तेज बहाव से पानी के अंदर चला गया।
घटना की जानकारी चांपा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पुलिस टीम और जांजगीर से 13 लोगो की गोताखोर की टीम पहुंची खोजबीन शुरू की गई मगर युवक अश्रय कंवर का कुछ सुराग नहीं मिल सका है। आज रविवार को बिलासपुर के SDRF की 12 लोगो की टीम पहुंची हुई है और तलाश शुरू किया गया है।
Read more: janjgir-champa – हसदेव नदी के तेज धार में बहा युवक , गोताखोर तलाश में जुटे Read more: janjgir-champa – हसदेव नदी के तेज धार में बहा युवक , गोताखोर तलाश में जुटे