spot_img
4.4 C
New York
Thursday, December 5, 2024

Buy now

spot_img

Janjgir-Champa- Exclusive – कार में बैठ कर IPL सट्टा खिलाते 34 वर्ष आकाश बजाज गिरफ्तार , नगद और मोबाईल जप्त

Janjgir-Champa- पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में जिले में जुआ, सट्टा खिलाने वाले के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में  सायबर टीम और जांजगीर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि आकाश बजाज पिता मोती लाल बजाज उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 20 केरा रोड जांजगीर थाना जांजगीर के द्वारा पालीटेक्निक रोड ग्रन्थालय के सामने पेंड्री भांठा जांजगीर के पास कार में बैठकर मोबाइल के माध्यम से IPL मैच का सट्टा खिला रहा है।

brijmohan-agrawal बृजमोहन अग्रवाल को मिला 1 बड़ा ऑफर , बनाये जा सकते है प्रधानमंत्री भी EXCLUSIVE

Janjgir-Champa-  - कार में बैठ कर IPL सट्टा खिलाते आकाश बजाज गिरफ्तार , नगद और मोबाईल जप्त

Janjgir-Champa- इस सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 01 नग मोबाइल एवं नगद 20 हजार बरामद कर आरोपी के विरुद्ध थाना जांजगीर में अपराध कमांक 460/ 2024 धारा 6 ,7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

FOLLOW US ON INSTAGRAM

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles