Chhattisgarh-news छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े और आलीशान हॉटल के अवैध निर्माण पर चला सरकारी बुलडोजर रायपुर- VIP रोड स्थित होटल बेवीलान में नगर निगम का अमला इस वक्त तोड़फोड़ की कार्यवाही कर रहा है। होटल संचालक ने वहां नहर पर अतिक्रमण करके निर्माण कर रखा था। होटल प्रबंधन के इस अवैध निर्माण का असर विधायक कालोनी में बारिश के दिनों में पड़ता है। विधायक कालोनी में पानी भर जाता है।