spot_img
4.4 C
New York
Thursday, December 5, 2024

Buy now

spot_img

Exit Poll Lok Sabha Election देखें: छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में बीजेपी, विष्णुदेव साय का दावा (Bjp Wins) Exclusive

रायपुर  Exit Poll Lok Sabha Election देखें:  देश में आज लोकसभा चुनाव के अंतर्गत अंतिम चरण का मतदान संपन्न हुआ। कुल सात चरणों में हुए चुनावों में देश की 542 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए हैं। जिसके नतीजे आगामी 4 जून को आएंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पत्रकारों संग चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ की सभी ग्यारह सीटें जीतने और फिर एक बार मोदी सरकार modi government बनने का दावा किया है। सीएम साय 400 पार के लक्ष्य को अचीव करने के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं।

CG-BJP-NEWS: मतगणना को लेकर भाजपा ने ली बड़ी बैठक

Exit Poll Lok Sabha Election साय ने कहा किमुख्यमंत्री होने के नाते मेरा छत्तीसगढ़ के अलावा और दूसरे प्रदेशों में जाना हुआ है। मैं ओडिशा, झारखंड, मध्यप्रदेश भी गया। सभी जगह भाजपा के पक्ष में बहुत अच्छा वातावरण है। सभी लोग तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। मेरा पूरा विश्वास है कि छत्तीसगढ़ Chhattisgarh में हम लोग सभी 11 सीटें भारतीय जनता पार्टी को जिताकर दे रहे हैं। हमारी पार्टी और एनडीए गठबंधन काअब की बार चार सौ पारका जो नारा है, इसको हम निश्चित रूप से अचीव करेंगे।

 

FOLLOW US ON INSTAGRAM

chhattisgarh news गौरतलब है कि सातवें और अंतिम चरण में 57 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। सभी सीटों के परिणाम 4 जून को जारी होंगे।

Exit Poll Lok Sabha Election साय ने कहा किमुख्यमंत्री होने के नाते मेरा छत्तीसगढ़ के अलावा और दूसरे प्रदेशों में जाना हुआ है। मैं ओडिशा, झारखंड, मध्यप्रदेश भी गया। सभी जगह भाजपा के पक्ष में बहुत अच्छा वातावरण है। सभी लोग तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। मेरा पूरा विश्वास है कि छत्तीसगढ़ Chhattisgarh में हम लोग सभी 11 सीटें भारतीय जनता पार्टी को जिताकर दे रहे हैं। हमारी पार्टी और एनडीए गठबंधन काअब की बार चार सौ पारका जो नारा है, इसको हम निश्चित रूप से अचीव करेंगे।

 

इंडिया टुडे एक्सिस

केरल-20 इंडिया– 17-18 एनडीए-2-3 एलडीएफ-0-1

कर्नाटक-28 इंडिया– 3-5 एनडीए-23-25

तमिलनाडू-39 इंडिया– 33-27 एनडीए-2-

रायपुर  Exit Poll Lok Sabha Election देखें:  देश में आज लोकसभा चुनाव के अंतर्गत अंतिम चरण का मतदान संपन्न हुआ। कुल सात चरणों में हुए चुनावों में देश की 542 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए हैं। जिसके नतीजे आगामी 4 जून को आएंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पत्रकारों संग चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ की सभी ग्यारह सीटें जीतने और फिर एक बार मोदी सरकार modi government बनने का दावा किया है। सीएम साय 400 पार के लक्ष्य को अचीव करने के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं।

CG-BJP-NEWS: मतगणना को लेकर भाजपा ने ली बड़ी बैठक

Exit Poll Lok Sabha Election साय ने कहा किमुख्यमंत्री होने के नाते मेरा छत्तीसगढ़ के अलावा और दूसरे प्रदेशों में जाना हुआ है। मैं ओडिशा, झारखंड, मध्यप्रदेश भी गया। सभी जगह भाजपा के पक्ष में बहुत अच्छा वातावरण है। सभी लोग तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। मेरा पूरा विश्वास है कि छत्तीसगढ़ Chhattisgarh में हम लोग सभी 11 सीटें भारतीय जनता पार्टी को जिताकर दे रहे हैं। हमारी पार्टी और एनडीए गठबंधन काअब की बार चार सौ पारका जो नारा है, इसको हम निश्चित रूप से अचीव करेंगे।

Exit Poll Lok Sabha Election साय ने कहा किमुख्यमंत्री होने के नाते मेरा छत्तीसगढ़ के अलावा और दूसरे प्रदेशों में जाना हुआ है। मैं ओडिशा, झारखंड, मध्यप्रदेश भी गया। सभी जगह भाजपा के पक्ष में बहुत अच्छा वातावरण है। सभी लोग तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। मेरा पूरा विश्वास है कि छत्तीसगढ़ Chhattisgarh में हम लोग सभी 11 सीटें भारतीय जनता पार्टी को जिताकर दे रहे हैं। हमारी पार्टी और एनडीए गठबंधन काअब की बार चार सौ पारका जो नारा है, इसको हम निश्चित रूप से अचीव करेंगे।

FOLLOW US ON INSTAGRAM

chhattisgarh news गौरतलब है कि सातवें और अंतिम चरण में 57 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। सभी सीटों के परिणाम 4 जून को जारी होंगे।

 

 

इंडिया टुडे एक्सिस

केरल-20 इंडिया– 17-18 एनडीए-2-3 एलडीएफ-0-1

कर्नाटक-28 इंडिया– 3-5 एनडीए-23-25

तमिलनाडू-39 इंडिया– 33-27 एनडीए-2-

Exit Poll Lok Sabha Election साय ने कहा किमुख्यमंत्री होने के नाते मेरा छत्तीसगढ़ के अलावा और दूसरे प्रदेशों में जाना हुआ है। मैं ओडिशा, झारखंड, मध्यप्रदेश भी गया। सभी जगह भाजपा के पक्ष में बहुत अच्छा वातावरण है। सभी लोग तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। मेरा पूरा विश्वास है कि छत्तीसगढ़ Chhattisgarh में हम लोग सभी 11 सीटें भारतीय जनता पार्टी को जिताकर दे रहे हैं। हमारी पार्टी और एनडीए गठबंधन काअब की बार चार सौ पारका जो नारा है, इसको हम निश्चित रूप से अचीव करेंगे।

chhattisgarh news गौरतलब है कि सातवें और अंतिम चरण में 57 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। सभी सीटों के परिणाम 4 जून को जारी होंगे।

इंडिया टुडे एक्सिस

केरल-20 इंडिया– 17-18 एनडीए-2-3 एलडीएफ-0-1

कर्नाटक-28 इंडिया– 3-5 एनडीए-23-25

तमिलनाडू-39 इंडिया– 33-27 एनडीए-2-

Exit Poll Lok Sabha Election

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles