janjgir-news:। ग्राम लछनपुर Lachhanpur में घर में महिला का शव मिला है। गजेंद्र कुमार जगत निवासी लछनपुर द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम लछनपुर का सुखीसोनी पति रवि सोनी उम्र 34 साल निवासी केरा झरिया लछनपुर अपने घर में मृत हालत में पड़ी है। chhattisgarh news जिस सूचना पर थाना जांजगीर में मर्ग कायम किया। वही जांजगीर पुलिस Janjgir Police द्वारा घटना स्थल ग्राम लछनपुर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। जिसके बाद मृतिका के शव का जिला अस्पताल जांजगीर में पोस्ट मार्डम कराया गया। पीएम रिपोर्ट PM Report मिलने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। मर्ग प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है। यह सम्पूर्ण जानकारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी Inspector Praveen Kumar Dwivedi थाना प्रभारी ने दी। https://www.instagram.com/aman_chhattisgarh/