Champa Railway Station Exclusive News चाम्पा रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा , चलती ट्रेन से गिरे माँ , बेटे और बेटी , कोरबा के रहने वाले है तीनो
चाम्पा – इस वक्त जांजगीर चाम्पा जिले के चाम्पा से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा रेलवे प्लेटफार्म पर ट्रेन से गिरकर मां बेटी और बेटा गंभीर रूप से हुए घायल हो गए हैं.घायल परिवार रिश्तेदारों को उड़ीसा जाने रेलवे स्टेशन छोड़ने आए हुए थे।
जानकारी के मुताबिक घटना ट्रेन से उतरते वक्त हुआ हुआ हैं. हादसे में युवती के पैर में एवं अन्य लोगों के गंभीर चोटे आई है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. लोगों की मदद से माँ , का नाम सकीना बुधवारी बाज़ार कोरबा उम्र 32 वर्ष निवासी बेटी और बेटा को 108 की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया. तीनो का चाम्पा के शासकीय बीडीएम अस्पताल में उपचार जारी है. बताया जा रहा है कि सभी कोरबा की रहने वाले हैं।
brijmohan-agrawal बृजमोहन अग्रवाल को मिला 1 बड़ा ऑफर , बनाये जा सकते है प्रधानमंत्री भी EXCLUSIVE