spot_img
10.4 C
New York
Thursday, October 10, 2024

Buy now

spot_img
spot_img

Janjgir Champa Chunav Result 2024 Live: जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी. पिछले 4 चुनाव से यहां …Read Exclusive

Janjgir Champa Chunav Result 2024 Live:

Janjgir Champa Chunav Result 2024 Live: BJP की कमलेश जांगड़े आगे, कांग्रेस के डॉ. शिव कुमार डहरिया पीछे

Janjgir Champa Chunav Result 2024 Live: जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ की जांजगीर चांपा लोकसभा सीट एक हाईप्रोफाइल सीट है. यह सीट 1952 में पहली बार अस्तित्व में आई. यह सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है. 1957 में जांजगीर चांपा सीट पर पहली बार लोकसभा चुनाव हुआ. इस सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था, लेकिन 2004 से इस सीट पर बीजेपी जीत हासिल करती रही है. 2004 में यहां से करुणा शुक्ला ने जीत हासिल की थी और सांसद बनीं. इसके बाद 2009 से लेकर 2014 तक कमला देवा पाटले लगातार 2 बार सांसद रहीं. बता दें कि जांजगीर चांपा लोकसभा के तहत विधानसभा की 8 सीटें आते है जिसमें अकलतरा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, चंद्रपुर, जैजैपुर, पामगढ़, बिलाईगढ़ और कसडोल आता है.

Janjgir Champa Chunav Result 2024 Live: बीजेपी की कमलेश जांगड़े को अबतक मिले वोटः 216246

कांग्रेस के डॉ. शिव कुमार डहरिया को अबतक मिले वोटः 173040

वोटों का अंतरः 43206

Janjgir Champa Chunav Result 2024 Live: इस बार बीजेपी ने कमलेश जांगड़े को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया को चुनावी मैदान में उतारा है. पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी के गुहाराम अजगले ने कांग्रेस के रवि परसाराम भारद्वाज को शिकस्त दी थी. दोनों के बीच कांटे की टक्कर थी.

जांजगीर चांपा का इतिहास
जांजगीर-चांपा को छत्तीसगढ़ का हृदयस्थली कहा जाता है. यह राजधानी रायपुर से तकरीबन 175 किलोमीटर दूर है. 25 मई 1998 को इस जिले की स्थापना हुई थी. बताया जाता है कि जांजगीर कलचुरी वंश के महाराजा जाज्वल्य देव की नगरी थी. यह जिला छत्तीसगढ के प्रमुख अनाज उत्पादक जिलों में से एक है. यहां स्थित विष्णु मंदिर जांजगीर-चांपा जिलें के सुनहरे इतिहास का प्रतीक है. हसदेव परियोजना को जिले के लिए जीवन वाहिनी के रूप में माना गया है. इस परियोजना से कई इलाकों में सिंचाई की जाती है.

https://amanchhattisgarh.com/electionresult/

2019 लोकसभा चुनाव का नतीजा
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के गुहाराम अजगल्ले ने कांग्रेस के रवि परसाराम भारद्वाज को 83 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. गुहाराम अजगल्ले को 572,790 लाख जबकि रवि परसाराम भारद्वाज को 489,535 लाख वोट मिले थे.

https://www.instagram.com/aman_chhattisgarh/

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles