छत्तीसगढ़ के इस सांसद के पास आया PMO से फोन , मोदी मंत्रिमंडल में हो सकते है शामिल
मोदी के मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ से बिलासपुर के सांसद तोखन साहू को स्थान मिल सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण से ठीक पहले सांसद तोखन साहू को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) फोन आया था, जिसके बाद वे प्रधानमंत्री आवास पहुंचे है।
बता दे कि छत्तीसगढ़ के इस सांसद तोखन साहू ने लोकसभा चुनाव में बिलासपुर क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को 01 लाख 64 हजार 558 वोटों के बड़े अंतर से हराया है. तोखन साहू को 07 लाख 24 हजार 937 मिले, वहीं देवेंद्र यादव को 05 लाख 60 हजार 379 वोट मिले।
छत्तीसगढ़ के इस सांसद तोखन साहू का परिचय..
तोखन साहू का जन्म मुंगेली जिला के ग्राम डिंडौरी में 15 अक्टूबर 1969 को हुआ था. उन्होंने Mcom तक की शिक्षा ग्रहण की है. उनका विवाह लीलावती साहू से हुआ है, जिनसे एक पुत्र व एक पुत्री है. 1994 में लोरमी ब्लॉक के सुरजपुरा गांव के निर्विरोध पंच चुने जाने के साथ उनका राजनैतिक जीवन शुरू हुआ. 30 जनवरी 2005 को लोरमी क्षेत्र क्रमांक–18 फुलवारी कला से जनपद सदस्य बने।
2012 में जिला सहकारी बैंक बिलासपुर के प्रतिनिधि बनें. जिला साहू समाज के संरक्षक बने. भाजपा पश्चिम मंडल के महामंत्री बने. 2013 में भाजपा ने उन्हें लोरमी विधानसभा से टिकट देकर प्रत्याशी बनाया. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी और सिटिंग विधायक धर्मजीत सिंह को चुनाव हराया।
2018 में भाजपा ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताते हुए लोरमी विधानसभा से चुनाव मैदान में उतारा, लेकिन जनता कांग्रेस के प्रत्याशी धर्मजीत सिंह के हाथों उन्हें हार मिली. 2023 के विधानसभा चुनाव में बेमेतरा जिले की नवागढ़ विधानसभा के प्रभारी रहे थे।