spot_img
4.4 C
New York
Thursday, December 5, 2024

Buy now

spot_img

छत्तीसगढ़ के इस सांसद के पास आया PMO से फोन , मोदी मंत्रिमंडल में हो सकते है शामिल

छत्तीसगढ़ के इस सांसद के पास आया PMO से फोन , मोदी मंत्रिमंडल में हो सकते है शामिल

छत्तीसगढ़ के इस सांसद के पास आया PMO से फोन , मोदी मंत्रिमंडल में हो सकते है शामिल

मोदी के मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ से  बिलासपुर के सांसद तोखन साहू को स्थान मिल सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण से ठीक पहले सांसद तोखन साहू को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) फोन आया था, जिसके बाद वे प्रधानमंत्री आवास पहुंचे है।

indian-human-rights-self-employment-trust भारतीय मानव अधिकार स्वरोजगार ट्रस्ट की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनी मंजूलता टण्डन AMAN CHHATTISGARH- EXCLUSIVE 1 NEWS

बता दे कि छत्तीसगढ़ के इस सांसद तोखन साहू ने लोकसभा चुनाव में  बिलासपुर क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को 01 लाख 64 हजार 558 वोटों के बड़े अंतर से हराया है. तोखन साहू को 07 लाख 24 हजार 937 मिले, वहीं देवेंद्र यादव को 05 लाख 60 हजार 379 वोट मिले।

छत्तीसगढ़ के इस सांसद तोखन साहू का परिचय..

तोखन साहू का जन्म मुंगेली जिला के ग्राम डिंडौरी में 15 अक्टूबर 1969 को हुआ था. उन्होंने Mcom तक की शिक्षा ग्रहण की है. उनका विवाह लीलावती साहू से हुआ है, जिनसे एक पुत्र व एक पुत्री है. 1994 में लोरमी ब्लॉक के सुरजपुरा गांव के निर्विरोध पंच चुने जाने के साथ उनका राजनैतिक जीवन शुरू हुआ. 30 जनवरी 2005 को लोरमी क्षेत्र क्रमांक–18 फुलवारी कला से जनपद सदस्य बने।

FOLLOW US ON INSTAGRAM

2012 में जिला सहकारी बैंक  बिलासपुर के प्रतिनिधि बनें. जिला साहू समाज के संरक्षक बने. भाजपा पश्चिम मंडल के महामंत्री बने. 2013 में भाजपा ने उन्हें लोरमी विधानसभा से टिकट देकर प्रत्याशी बनाया. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी और सिटिंग विधायक धर्मजीत सिंह को चुनाव हराया।

2018 में भाजपा ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताते हुए लोरमी विधानसभा से चुनाव मैदान में उतारा, लेकिन जनता कांग्रेस के प्रत्याशी धर्मजीत सिंह के हाथों उन्हें हार मिली. 2023 के विधानसभा चुनाव में बेमेतरा जिले की नवागढ़ विधानसभा के प्रभारी रहे थे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles