spot_img
-0.1 C
New York
Wednesday, January 15, 2025

Buy now

spot_img

गिर गई केंद्र की भाजपा सरकार ?? , रात 08 बजे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद से होंगे बर्खास्त ??

गिर गई केंद्र की भाजपा सरकार ?? , रात 08 बजे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद से होंगे बर्खास्त ??

कुछ नए यूट्यूबर्स जल्द पैसे कमाने की चाहत में ऐसे वीडियो बना कर पोस्ट करते हैं जो पूरी तरह भ्रामक होते हैं। हाल ही में ऐसे ही कुछ यूट्यूब चैनल के लिंक सामने आए हैं, जिसके जरिए ये दावा किया जा रहा है कि गिर गई केंद्र की भाजपा सरकार ?? , रात 08 बजे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद से होंगे बर्खास्त ??‘भाजपा की मोदी सरकार गिर गई’ वहीं दूसरे वीडियो में ये भी दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 08 बजे पीएम पद से बर्खास्त कर दिए जाएंगे।

इन वीडियो और स्क्रीनशॉट की जब हमने पड़ताल की तो ये पाया कि ये पूरी तरह फर्जी हैं। यूट्यूब चैनल की ओर से ऐसा थमनेल कम समय में ज्यादा ये ज्यादा व्यू लाने के लिए किया गया है। हमने पड़ताल के दौरान ये भी देखा कि ऐसे कई यूट्यूब चैनल हैं जो केंद्र सरकार और उनकी योजनाओं को लेकर फर्जी दावे कर रहे हैं।

indian-human-rights-self-employment-trust भारतीय मानव अधिकार स्वरोजगार ट्रस्ट की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनी मंजूलता टण्डन AMAN CHHATTISGARH- EXCLUSIVE 1 NEWS

वीडियो वायरल होने के बाद सूचना कार्यालय की जांच संस्था PIB Fact Check ने पड़ताल की जिसके बाद ये पाया कि ये दावे पूरी तरह फर्जी है। न तो केंद्र की भाजपा सरकार गिरी है और न ही नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के पद से बर्खास्त किया गया है। साथ ही PIB Fact Check ने लोगों से अपील की है कि ऐसे भ्रामक वीडियो प्रसारित करने से बचें।

दूसरी ओर इन चैनलों पर संज्ञान लेते हुए सरकार ने गुरुवार को दावा किया कि उसने 12 यूट्यूब चैनलों पर 134 वीडियो के माध्यम से प्रसारित फर्जी खबरों का भंडाफोड़ किया है। इन चैनलों के कुल सब्सक्राइबर लाखों की संख्या में हैं।

FOLLOW US ON INSTAGRAM

गिर गई केंद्र की भाजपा सरकार ?? , रात 08 बजे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद से होंगे बर्खास्त ??

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles