brijmohan-agrawal रिकार्ड मत से रायपुर लोकसभा क्षेत्र से जीत हासिल करने के बाद भी विधायकी छोड़ने पर बृजमोहन अग्रवाल के ऊहापोह का कांग्रेस भी मजा लेने लगी है. पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की असमंजसता को देखते हुए बड़ा ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आ जाएं, जो चाहेंगे वो मिलेगा।
सक्ती – 60 हजार वोटों से लोकसभा चुनाव जीतने वाली सांसद की आभार रैली में नही जुटी 60 लोगो की भी भीड़
कांग्रेस नेता डॉ. शिव डहरिया ने कहा कि भाजपा में सिर फुटौव्वल चल रहा है. brijmohan-agrawal बृजमोहन अग्रवाल इस्तीफे के बाद भी छह महीने मंत्री रहने की बात कह रहे हैं. ये तो आने वाले समय में पता चलेगा की वो कांग्रेस में रहेंगे या बीजेपी में. लेकिन हम उनको ऑफर देते हैं वो कांग्रेस में आ जाएं, जो चाहे वो मिलेगा. क्या विधायकों को भी साथ लेकर आएंगे, इस पर शिव डहरिया ने कहा कि अब देखते हैं वो किनको लेकर आते हैं. आ तो जाएं बस, हमारे यहां सब मिलेगा।