सक्ति के लिये माँग चांपा मे देखने मिल रहा जन आक्रोश
सांसद बनने के बाद कमलेश जांगड़े पूरी तरह एक्सन मोड में आ गई है। सांसद कमलेश जांगड़े ने आज राजधानी दिल्ली में रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर सक्ती और बाराद्वार रेलवे स्टेशन में सुविधाओं में बढ़ोतरी और एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर ज्ञापन सौंपा। नवनिर्वाचित सांसद कमलेश जांगड़े ने सक्ती और बाराद्वार में जिन सुविधाओं की मांग की है उनमें..
01- आजाद हिन्द एक्सप्रेस (हावड़ा पुणे) 12129 / 12130 का स्टेशन पर ठहराव।
02- गोंडवाना एक्सप्रेस (दिल्ली रायगढ़)12410 / 12409 का सक्ती स्टेशन पर ठहराव।
03- पुणे हटिया एक्सप्रेस (हटिया पुणे) 22846 / 22845 का सक्ती स्टेशन पर ठहराव।
04 – सक्ती रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 और 2 पर शेड और स्वचालित सीढ़ी ( ESCALATOR ) एवं लिफ्ट।
05 – सक्ती रेलवे स्टेशन पर लोडिंग अनलोडिंग हेतु पार्सल कार्यालय।
06 – सक्ती स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए GRP थाना।
07 – सक्ती स्टेशन को अमृत योजना से जोड़कर उसका सौंदर्यीकरण और विकाश
बाराद्वार स्टेसन में इन ट्रेनों की स्टॉपेज की मांग.
01 – साऊथ बिहार एक्सप्रेस ( दुर्ग से राजेन्द्र नगर ) 13288 / 13287
02 – हीराकुड़ एक्सप्रेस 20808 / 20808 का ठहराव।
जिससे बाद चांपा के आम लोगो मे आक्रोश देखने को मिल रहा है क्यूकी लोकसभा का सबके बड़ा होना जंक्शन होने के वावजूद इसके लिये कुछ सुविधा नहीं एवम् नयी सांसद महोदया द्वारा चाँपा के लिए कोई माँग नहीं की गई ।