spot_img
4.4 C
New York
Thursday, December 5, 2024

Buy now

spot_img

प्रेस क्लब चांपा की ओर से पूर्व नपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल जी को वैवाहिक वर्षगांठ पर दी गई निवास स्थल पहुंचकर बधाई और अभिनंदन-पत्र पढ़ा गया ।

स्वागतम सम्मान !

प्रेस क्लब चांपा की ओर से पूर्व नपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल जी को वैवाहिक वर्षगांठ पर दी गई निवास स्थल पहुंचकर बधाई और अभिनंदन-पत्र पढ़ा गया ।

न्यूज़ चांपा ‌। वर्ष में एक बार आने वाला वैवाहिक वर्षगांठ को यादगार बनाने की तमन्ना दाम्पत्य जीवन को धारण करने और उनके प्रिय लोगों की होती हैं ।सब चाहते हैं कि समारोह इतना शानदार और भव्य हो कि आने वाले दिनों तक याद रहे ।इसी पावन उद्देश्य को लेकर पंजीकृत प्रेस क्लब चांपा के अध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा ने अपने साथियों के साथ मूसलाधार बारिश की परवाह ना करते हुए नगर पालिका परिषद चांपा के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेस नेता , अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रह चुके तथा ऊर्जावान समाजसेवी, निराला साहित्य मंडल के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल जी की दिनांक 30 जून ,2024 को वैवाहिक जीवन के सुखद वर्षगांठ पर भेंट-मुलाकात की । इस अवसर पर प्रेस क्लब चांपा तथा निराला साहित्य मंडल की ओर से सुखद वैवाहिक जीवन के लिए ढ़ेर-सारी बधाई तथा शुभकामनाएं दी गई । प्रभु से इनके परिवार को हमेशा स्वस्थ, मस्त रखे इन्ही मंगल कामनाओं के साथ रविंद्र कुमार द्विवेदी जी द्वारा रचित एक अभिनंदन-पत्रक वाचन करके सौंपा गया —

शुभकामना संदेश ! अभिनंदन-पत्र ।

प्रियवर श्रेष्ठ युगल,आदर्श दंपति

भाभीजी मंजू-भैयाजी राजेश ।

जीवन में हर पल व्याप्त हो ,

अनवरत सुखद परिवेश ।

जीवन के सफर में आपको

ना हो कभी कोई कष्ट-क्लेश ।

आप लोगो से गौरवान्वित हैं

पूरा नगर,जिला व प्रदेश ।

हर पल अपने दिलों में रखियेगा

बाबूजी का दिव्य ज्ञान,उपदेश ।

आज हैं आप द्वय के परिणय

वर्षगांठ का शुभदिवस विशेष।

आप युगल को अनवरत बधाई

शुभकामनाएं अनंत,अशेष ।

आपके दांपत्य पर कृपा बरसाये

जगत प्रभु ब्रम्हा,विष्णु और‌ महेश ।।

श्रीमति कुमुदिनी-रविन्द्र द्विवेदी तथा प्रेस क्लब चांपा के अध्यक्ष सहित सभी सदस्य गण ।

इस अवसर पर आयोजित वैवाहिक वर्षगांठ समारोह में अध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा , गौरव गुप्ता , पूर्व‌ सहायक प्राध्यापक ( वाणिज्य ) शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चांपा के रह चुके शशिभूषण सोनी ,निराला साहित्य मंडल के प्रधान सचिव रविंद्र कुमार द्विवेदी , वयोवृद्ध साहित्यकार तथा राजनैतिक नेता पंडित रामगोपाल गौरहा जी , उद्योगपति राज अग्रवाल ,लक्ष्मीनारायण तिवारी सहित अन्यान्य लोगों ने भारी बारिश की परवाह ना करते हुए बधाई दी । दूरभाष पर निराला साहित्य मंडल के संरक्षक पंडित हरिहर प्रसाद तिवारी ,प्राचार्या श्रीमति कुमुद द्विवेदी ,प्रेस क्लब चांपा के मूलचंद गुप्ता ,विक्रम तिवारी ,संतोष देवांगन ,शैलेष शर्मा ,आशीष अग्रवाल , पंडित सुरेंद्र दीवान ,उपेंद्र दीवान ,पूर्व पार्षद श्रीमति शशिप्रभा सोनी ,,डां कांता मीना ने भी बधाई व शुभकामना दी ।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles