spot_img
10.4 C
New York
Thursday, October 10, 2024

Buy now

spot_img
spot_img

महिला स्पंदन चाम्पा एवं मारवाड़ी युवा मंच ने प्रकाश इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर आयोजित किया कैंसर जांच शिविर, Exclusive

युवा शक्ति – राष्ट्र शक्ति

महिला स्पंदन चाम्पा एवं मारवाड़ी युवा मंच ने प्रकाश इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर आयोजित किया कैंसर जांच शिविर,

महिला स्पंदन चाम्पा एवं मारवाड़ी युवा मंच ने प्रकाश इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर आयोजित किया कैंसर जांच शिविर, द्वारा आज कैंसर जांच शिविर का आयोजन प्रकाश इंडस्ट्रीज चांपा के सहयोग से किया गया। शिविर में लगभग 120 लोगों ने अपनी जांच करवाई एवम आयोजन की प्रशंशा भी की। साथ ही प्रकाश इंडस्ट्रीज प्रबंधन समिति ने भी कैंसर वैन की प्रशंशा करते हुए कहा कि हर वर्ष इसे बुलाया जाए।

श्याम बाबा सेवा समिति द्वारा प्रकाशित खाटू दर्शन गाइड का विमोचन 16 को ..

महिला स्पंदन चाम्पा एवं मारवाड़ी युवा मंच ने प्रकाश इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर आयोजित किया कैंसर जांच शिविर, उक्त सिविर में चाम्पा शाखा के अध्यक्ष शलभ अग्रवाल, सचिव रजत चौधरी, सदस्यों में छैलबिहारी अग्रवाल, अशोक वैष्णव, प्रकाश अग्रवाल, अजय शर्मा, राज अग्रवाल एवं महिला शाखा से अध्यक्ष श्वेता मोदी, सचिव श्वेता अग्रवाल, सदस्यों में रश्मि अग्रवाल, कंचन वैष्णव, सुशीला शर्मा, सुधा शर्मा, सुमन अग्रवाल एवं प्रकाश इंडस्ट्रीज से संजय जोशी जी अशोक शर्मा जी सुधाकर शाश्वत जी उदय सिंह जी एवं अन्य सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कैंसर जांच शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया ।

FOLLOW US ON INSTAGRAM

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles