spot_img
-0.1 C
New York
Wednesday, January 15, 2025

Buy now

spot_img

छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडलः वन और जल संसाधन मंत्री को अब अब संसदीय कार्य मंत्री का भी प्रभार देर रात 12 बजे राज्य सरकार ने जारी की सूचना। मंत्रीमंडल परिवर्तन की खबरों पर फ़िलहाल विराम। Exclusive

छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडलः वन और जल संसाधन मंत्री को अब अब संसदीय कार्य मंत्री का भी प्रभार देर रात 12 बजे राज्य सरकार ने जारी की सूचना। मंत्रीमंडल परिवर्तन की खबरों पर फ़िलहाल विराम।     तारीख़ बदलने के क़रीब क़रीब दस मिनट पहले सीएम विष्णु देव साय ने एक अहम फ़ैसला करते हुए प्रदेश के वन और सिंचाई मंत्री केदार कश्यप को संसदीय कार्य विभाग का दायित्व भी सौंप दिया है। उक्ताशय के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल

छत्तीसगढ़  मंत्रिमंडल परिवर्तन की खबरों पर फ़िलहाल विराम ?

राज्य सरकार ने संसदीय कार्यमंत्री के रुप में केदार कश्यप को प्रभार देकर फ़िलहाल मंत्रिमंडल परिवर्तन या कि पुनर्गठन पर संभवतः ब्रेक लगा दिया है। 22 जुलाई से विधानसभा का सत्र शुरु होना है। इस सत्र को देखते हुए क़यास थे कि, जल्द ही संसदीय कार्यमंत्री का प्रभार या तो किसी मंत्रिमंडल के सहयोगी को सौंपा जाएगा या फिर मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा और किन्ही नए सहयोगी को सीएम साय यह दायित्व देंगे।

Exclusive पूर्व नेता प्रतिपक्ष का नाम सुनते ही 3 तीनों विधायक मंच से चले गए…वन महोत्सव में प्रशासन की किरकिरी।

सीएम साय ने दी शुभकामना

सीएम साय ने बस्तर के नारायणपुर से विधायक और क़द्दावर आदिवासी नेता दादा बलिराम कश्यप के पुत्र केदार कश्यप को संसदीय कार्यमंत्री का प्रभार देते हुए शुभकामनाएँ ज़ाहिर की हैं। सीएम साय के अधिकृत एक्स एकाउंट पर लिखा गया है -“मंत्रिमंडल के मेरे साथी श्री केदार कश्यप जी को वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता के वर्तमान दायित्वों के साथ संसदीय कार्य विभाग का प्रभार मिलने पर बहुत-बहुत बधाई एवं सफल कार्यकाल हेतु हार्दिक शुभकामनाएं।” ‎

FOLLOW US ON INSTAGRAM

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles