spot_img
4.4 C
New York
Thursday, December 5, 2024

Buy now

spot_img

अयोध्या और बनारस के लिए 27 जुलाई को चकरभाठा से होगी झूलेलाल एक्सप्रेस रवाना

चांपा। जय माँ वैष्णोंदेवी यात्रा सेवा समिति एवं सिंधु अमरधाम आश्रम चारभाठा के संयुक तत्वाधान में आगामी माह 27 जुलाई को चकरभाठा के सिंधु समाज के पूज्य संत लालसाई महराज की आशीर्वाद एवं इच्छानुरूप एक धार्मिक यात्रा स्पेशल ट्रेन चकरभाठा से श्रीरामजन्मभूमि तीर्थस्थल अयोध्या एवं बाबा बैद्यनाथ वाराणसी के लिए रवाना होगी।

इस धार्मिक यात्रा के लिए क्षेत्र के श्रद्धालुओं से अच्छा प्रतिसाद मिला जिसके परिणाम स्वरूप यात्रा तिथि धोषणा के चंद दिनों में ही ट्रैन फूल हो गई।इस झूलेलाल एक्सप्रेस में 10 कोच 3AC, 2 कोच 2AC,5 कोच स्लीपर, 2 कोच एसएलआर सहित कुल 19 बोगीयों की गाड़ी 1250 यात्रियों को लेकर चारभाठा से अयोध्याधाम बनारस के लिए 27 जुलाई को रवाना होगी।सिंधु अमरधाम आश्रम चारभाठा के प्रमुख सेवादार गुरुमुख सिंह प्रकाश नरेश व वैष्णोंदेवी यात्रा सेवा समिति के सदस्य मनोज वीरानी,पप्पन चेतानी,भृगुनंदन शर्मा, दिलीप मीरचंदानी अमित नेवर, नवीन थवाणी,राम खुबवानी, कृष्णा देवांगन, दिनेश थवाईत,अजय वीरानी, शिवकांत शर्मा,भुवनेश्वर राठौर, पप्पू थवाईत व अनिल वीरानी आदि प्रमुख सदस्य विगत दिनों अयोध्या एवं बनारस का दौरा कर आवास, भोजन टेंट पेयजल आदि अन्य जरूरी बुनियादी सुविधाओं का मुआयना कर अग्रिम बुकिंग कराकर वापस लौट आए हैं। 1 अगस्त 2024 को यात्रा का समापन होगा।समिति ने इसकी संपूर्ण तैयारी पूर्ण कर ली है।

AD.

30 जुलाई को अयोध्य्या में मनाया जायेगा जन्मोत्सव – श्रीरामजन्मभूमि तीर्थस्थल अयोध्या- बनारस यात्रा के दौरान संत श्रीलालसाई महाराज के ज्येष्ठ पुत्र ओम साईं का 30 जुलाई को जन्मदिवस है।साईं जी के भक्तों द्वारा प्रभु श्रीराम जी जन्मस्थली में उनके जन्मोत्सव को पुरजोर से उत्साह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया है।समिति इसकी तैयारी में लगा हुआ है।इस यात्रा में शामिल होने लोगों में जमकर उत्त्साह है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles