spot_img
4.4 C
New York
Thursday, December 5, 2024

Buy now

spot_img

इंटरनेशनल चेस डे के अवसर पर हुआ चेस टूर्नामेंट का आयोजन EXCLUSIVE 1

जांजगीर-चांपा। इंटरनेशनल चेस डे 20 जुलाई के अवसर पर कृष्णा विहार कॉलोनी में यादव चेस अकादमी द्वारा चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। शह और मात के इस खेल में खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। राजा का हारने के लिए खिलाड़ियों ने पूरा जोर लगाया और अंत में प्रतियोगिता में बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए दो-दो खिलाड़ियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी एवं नकद पुरस्कार सहित सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर अतिथियों ने सम्मानित किया।

इंटरनेशनल चेस डे के मौके पर आयोजित इस चेस टूर्नामेंट में वेदांश यादव, प्रखर पटेल, आयुष मल्होत्रा, अंशिका मल्होत्रा, सिद्धार्थ चंद्रा, प्रणव कश्यप, किशन सूर्यवंशी, मिथलेश सूर्यवंशी, अक्षत साहू, अंश देवांगन, आरव दुबे, वेदिका चंद्रा, अंश बरगाह, सुयश मिश्रा, कनकशेखर राठौर, कुनाल साहू ने भाग लिया। शतरंज के इस कड़े मुकाबले में प्रखर पटेल ने चेस का खिताब जीता। प्रथम पुरस्कार के रूप में उन्हें ट्रॉफी एवं सम्मान राशि, मेडल देकर से नवाजा गया। तो वही संयुक्त रूप से प्रथम आने पर कनकशेखर को सम्मान राशि से पुरुस्कृत किया गया। द्वितीय पुरस्कार के रूप में वेदांश को ट्रॉफी एवं सम्मान राशि, मेडल और संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार आयुष मल्होत्रा को एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में कुनाल को ट्रॉफी एवं सम्मान राशि दी गई, संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार मिथलेश सूर्यवंशी को दिया गया।

 इंटरनेशनल चेस डे
https://amanchhattisgarh.com/archives/1564

आयोजन में विशेष रूप से सहयोग सहायक संचालक जिला जनसंपर्क विभाग जरीफ खान, जिला शतरंज संघ अध्यक्ष देवेन्द्र राठौर, सदस्य गिरधर गोपाल कश्यप, मनोज चंद्रा,आशीष कश्यप, सुमित रॉय,रविन्द्र राठौर, सौरभ शर्मा, विजय राठौर, श्री तरुण कैवर्त, संजय बरगाह, श्रीमती कविता साहू, श्रीमती ज्योति राठौर, पुष्पा राठौर, शांति कश्यप ने सहयोग किया। आयोजन में तकनीकी सहयोग अरविंद यादव ने किया। मंच संचालन देवेंद्र यादव, श्रीमती जयंती यादव ने किया। इंटरनेशनल चेस डे

AMAN CHHATTISGARH

https://www.instagram.com/aman_chhattisgarh/

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles