चांपा में ओवरब्रिज के रेलिंग पर शराब के नशे में धुत सोए युवक की गिरने से मौत हुई है। युवक की पहचान पवन सूर्यवंशी के रूप में हुई है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना चांपा थाना क्षेत्र की है।
परिजनों ने बताया कि पवन सूर्यवंशी रोजी मजदूरी का काम करता है। पवन की शादी हो चुकी है और एक बच्चा भी है। सोमवार को काम कर घर आया और खाना खाने के बाद आराम कर रहा था। वह सोमवार की रात 11 बजे घर से बाइक लेकर निकला था। पवन ने शराब पी रखी थी। कहां जाने के लिए निकला यह परिजनों को भी बताया नहीं था।
चांपा में ओवरब्रिज के नीचे मृत हालत में मिला
https://www.instagram.com/aman_chhattisgarh/
दरअसल, सोमवार रात करीब 11.30 बजे एक युवक के फ्लाई ओवरब्रिज के नीचे मृत अवस्था में पड़े होने की चांपा पुलिस को सूचना मिली। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बीडीएम अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया। मृतक युवक की पहचान लछनपुर निवासी पवन सूर्यवंशी के रूप में की गई।
मुंह के बल गिरने से हुई मौत
चांपा में ओवरब्रिज में मोटर साइकिल को खड़ी कर रेलिंग में सोने की बात सामने आई है। जिससे वह नीचे मुंह के बल गिरने से उसकी मौत हुई है। मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है। आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।