spot_img
-0.2 C
New York
Monday, February 17, 2025

Buy now

spot_img
spot_img

“रायपुर: ऑर्डर में वेज की जगह नॉन वेज खाना मिलने पर हंगामा

रायपुर raipur news। राजधानी रायपुर से मल्टीनेशनल ब्रांड को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। यहां पर डॉमिनोज पिज्जा में फिर से बड़ी गड़बड़ी सामने आयी है। वेज पिज्जा ऑर्डर करने वाले परिवार को नॉन वेज खाना दे दिया गया। यह डॉमिनोज पिज्जा की तेलीबांधा ब्रांच का मामला है।

आपको बता दें कि पिछले दिनों खाद्य विभाग की टीम द्वारा मारे गए छापे में भी डॉमिनोज, पिज्जा हट, Kfc में बड़ी गड़बड़ी मिली थी। जब शाकाहारी मांसाहारी खाना एक साथ रखा गया पाया गया था। इतना ही नहीं वेज और नॉन वेज खाने में अंतर पता करने की कोई व्यवस्था तक नहीं मिली थी।

फिलहाल डॉमिनोज पिज्जा में वेज ऑर्डर पर नॉन वेज खाना परोसने का मामला थाने पहुंच चुका है। पिज्जा ऑर्डर करने वाले दोनों युवक शिकायत करने तेलीबांधा थाना पहुंचे हैं। युवकों का दावा है कि वेज खाना बनाने वाली मशीन खराब है और नॉन वेज मशीन में ही सभी खाना बन रहा है। युवकों ने दुकान संचालक पर धार्मिक भावना आहत करने का भी आरोप लगाया है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles