जांजगीर चाम्पा सांसद कमलेश जांगड़े के अथक प्रयास के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गोंदिया- भागलपुर साप्ताहिक श्रावणी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव अकलतरा , जांजगीर नैला , चाम्पा , बाराद्वार और सक्ती स्टेसन में दिया है।
लेकिन इस ट्रेन के ठहराव को लेकर सक्ती के लोगो और जन प्रतिनिधियों में कोई उत्साह देखने को नही मिला। बाराद्वार स्टेसन में जँहा इस नई ट्रेन का भव्य स्वागत किया गया वही सक्ती स्टेसन में इस ट्रेन का स्वागत करने ना तो भाजपाई पँहुचे और ना आमलोग।
नई ट्रेन अपने निर्धारित समय शाम 06.18 से 12 मिनट की देरी से प्लेटफार्म नंबर एक पर आकर रुकी एवं इसमें कुछ यात्री रायपुर की ओर से सक्ती स्टेशन पर उतरे तो करीब 20 लोगों ने यहां से भागलपुर की ओर जाने के लिए अपनी यात्रा भी प्रारंभ की।
सावन स्पेशल गोंदिया से भागलपुर चलने वाली यात्री ट्रेन का स्टॉपेज शक्ति रेलवे स्टेशन पर भी हुआ है, किंतु प्रथम दिन इस ट्रेन के स्टॉपेज होने पर शहर के कोई भी नागरिक या संस्था प्रमुख इस ट्रेन का स्वागत करने नजर नहीं आए जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
लोगो का कहना था कि सक्ती में इस ट्रेन से ज्यादा जरूरत गोंडवाना और अहमदाबाद एक्सप्रेस की थी लेकिन इसे छोड़ कर श्रावणी ट्रेन का स्टॉपेज दिया गया है।