RK किड्स टैलेंट रनवे प्रतियोगिता का हुआ आयोजन रिचा पाठक रही विजेता
बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा शर्मा ने बिखेरे जलवे, उनका डान्स देख दर्शक हुए दिवाने
प्रतियोगिता में 50 से अधिक बच्चों ने लिया भाग जिसमें 03 वर्षों से 19 वर्ष के बच्चे थे शामिल
इतेश सोनी पत्रकार रायपुर
11 अगस्त दिन रविवार को रायपुर में RK किड्स टैलेंट रनवे का भव्य आयोजन हुआ जिसमें बलौदा बाज़ार की रिचा पाठक विजेता रही रिचा पाठक ने अपने टैलेंट से जजों को मोहित किया और इस प्रतियोगिता को जीता इस प्रतियोगिता का आयोजन कविता सोनी व राकेश सोनी जी ने कराया है इस प्रतियोगिता में खेल मंत्री व राजस्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन टंक राम वर्मा व रायपुर के लोकप्रिय सांसद बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए व बच्चों का मनोबल बढ़ाया इनके साथ और भी छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित लोग इस प्रतियोगिता में शामिल थे इस प्रतियोगिता में क़रीब 60 बच्चों ने भाग लिया RK किड्स टैलेंट रनवे प्रतियोगिता में बच्चों का मनोबल बढ़ाने बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा शर्मा भी उपस्थित रही और पूरे कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाती रही कार्यक्रम के बीच में उन्होंने बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए अपनी धमाकेदार नित्य प्रस्तुति दिया जिससे देखकर प्रतियोगिता में और भी जोश भर गया । कार्यक्रम में विकलांगों का सम्मान भी किया गया व उनका मनोबल बढ़ाया गया।
इस दौरान हमारे संवाददाता इतेश सोनी ने अभिनेत्री हेमा शर्मा से ख़ास बातचीत की तो उन्होंने बताया कि उनको छत्तीसगढ़ बहुत पसंद आया छत्तीसगढ़ के लोग बहुत प्यारे हैं वह दुबारा छत्तीसगढ़ आना चाहेगी और उन्होंने प्रोग्राम में वादा किया की वह दुबारा छत्तीसगढ़ आएगी उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में टैलेंट की कमी नहीं है बस इनको एक बड़े प्लेटफ़ॉर्म की ज़रूरत है। जो कविता सोनी जी दे रही है मैं कविता सोनी जी का थैंक्यू करती हूँ कि उन्होंने मुझे छत्तीसगढ़ बुलाया और आप सब छत्तीसगढ़ के लोगों से मिलाया।