spot_img
-0.1 C
New York
Wednesday, January 15, 2025

Buy now

spot_img

स्कूल में बच्चों के बैग की जांच करने पर मिला पिस्टल, लालू स्वीट्स के संचालकद्वय को किया गया गिरफ्तार

घर में पिस्तौल होने की बात बच्चे ने सहपाठियों को बताई थी तथा उन्हें दिखाने ले गया था

जांजगीर-चांपा – घर में पिस्टल रखे होने की जानकारी स्कूल के छात्र ने अपने सहपाठियों को दी, जिस पर सहपाठियों ने उसे देखने की इच्छा जताई। छात्र पिस्टल लेकर स्कूल पंहुच गया जहां बैग की चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। पुलिस में रिपोर्ट के बाद छात्रों के पालक द्वय लालू स्वीट्स के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वहीं बच्चे को बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेज दिया गया।

देशी पिस्टल हथियार एवं तलवार के साथ 02 आरोपियों को थाना जांजगीर की पुलिस ने धारा 25 आर्ट्स एक्ट 3 (5) बी.एन.एस. के तहत लखनेश्वर उर्फ कल्लू कहरा पिता आनंद राम कहरा उम्र 45 साल और लालू कटकवार पिता आनंदराम कटकवार उम्र 35 वर्ष दोनो निवासी केरा रोड जांजगीर लालू

होटल धाना जांजगीर जिला जांजगीर चांपा (छ०ग०) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 12.08.2024 को प्रार्थी ने थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.08.24 को स्कूल

में छात्रो के बैग की चेकिंग के दौरान एक छात्र के बैग से पिस्तौल नुमा लोहे का एक हथियार मिला की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अपराध क्र. 659/2024 धारा 25 आर्ट्स एक्ट 3 (5) शहर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।

दौरान विवेचना विधि संघर्षरत बालक को सादी वर्दी में उक्त पिस्तौल नुमा हथियार संबंध में पुछताछ कर कथन लिया गया जोस्वीकारोक्ति कथन में अपने पिता की आलमारी लाना बताया बालक के द्वारा अपने स्कूल के अन्य छात्रो द्वारा घर में पिस्तौल होना बताया था। जिसे अन्य बच्चो दिखाने लाने बताया था। जिसके मेमोरेण्डम कथन के आधार बालक के परिजन लखनेश्वर उर्फ कल्लू कहरा एंव लालू कटकवार को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया। आरोपीयों के द्वारा उक्त देशी पिस्तौल हथियार को बोलबम बासुकीनाथ से खरीद कर लाना एंव उसके साथ एक तलवार भी लेकर आना मेमोरेण्डम कथन में बताये तथा उनके मेमोरेण्डम कथन आधार पर लालू के द्वारा अपने घर से एक तलवार को पेश करने पर बरामद किया गया है।

विरुद्ध के से के को पर आरोपी (1) लखनेश्वर उर्फ कालू कहरा पिता आनंद राम कहरा उम्र 45 वर्ष (2) लालू कटकवार पिता आनंदराम कटकवार उम्र 35 वर्ष दोनो निवासी केरा रोड जांजगीर लालू होटल थाना जांजगीर जिला जांजगीर चांपा द्वारा अपराध का घटित करना स्वीकार किये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 13.08.2024 न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। तथा बालक को पृथक से किशोर न्यायालय जांजगीर पेश किया गया जिसे बाल सम्पेक्षण गृह कोरबा भेजा गया। दोनों आरोपीगण लालू होटल जांजगीर के संचालक है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक M प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, उपनिरीक्षक उमेन्द्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजकुमार K चंद्रा, आरक्षक ईश्वरी राठौर, + प्रवीण कुमार एवम थाना जांजगीर स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। के

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles