प्रेस क्लब तथा आईसेक्ट कंप्यूटर कॉलेज चांपा ने हर्षोल्लास से मनाया 78 वां स्वतंत्रता दिवस ।
चांपा। मां भारती की स्वाधीनता में अपनी आहुति देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने प्रेस क्लब तथा आईसेक्ट कंप्यूटर कॉलेज लच्चीबंध तालाब के किनारे, चांपा स्थित कॉलेज भवन में 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया ।
कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती के चित्र पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरदार कुलवंत सिंह सलूजा तथा आईसेक्ट कंप्यूटर कॉलेज के संचालक तथा प्रेस क्लब सचिव मूलचंद गुप्ता ने पूजा-अर्चना व पुष्प अर्पित कर किया । आइसेक्ट की छात्र-छात्राएं के साथ-साथ शशिभूषण सोनी, संतोष देवांगन तथा करन सिंह भाटिया झंड़ा रोहण और राष्ट्रगान में सहभागी बने ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब चांपा के अध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में शहीदों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि तभी सार्थक होगी , जब हम-सब उनके सपनों का भारत बनाने की दिशा में एकजुट होकर देश प्रेम और एकता के साथ कार्य करें ।
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चांपा के पूर्व सहायक प्राध्यापक (वाणिज्य ) रहे शशिभूषण सोनी ने आजादी की लड़ाई में शहीद हुए क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस पावन पर्व पर हम उन सभी शहीदों और वीर नवजवानों को नमन करते हैं जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अविस्मरणीय योगदान दिया । अंत में आईसेक्ट कंप्यूटर कॉलेज के संचालक डॉ मूलचंद गुप्ता ने कहा कि आज़ के दिन हम एक भारत-श्रेष्ठ भारत , विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए संकल्प लें । इस अवसर पर करन सिंह भाटिया, संतोष देवांगन तथा संस्थान की शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए और सभी शहर व देश वासियों को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की मंगलमयी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मनीषा पटेल, खुबी सिंह, मिली सिंह, निशा देवांगन, रितिका, दीपेंद्र साहू, विभोर गुप्ता सहित अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।