चांपा-जांजगीर, 17 अगस्त 2024: कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए अपराध और वर्कप्लेस में सुरक्षा की कमी के विरोध में चांपा-जांजगीर के सभी डॉक्टर्स ने आज शाम 6:30 बजे बरपाली चौक से परशुराम चौक तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा। इस मार्च में डॉक्टर्स ने कोलकाता में हुई घटना के विरोध में और अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर एकजुट होकर अपनी आवाज उठाई जाएगी।
डॉक्टर्स ने सरकार से वर्कप्लेस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग करेगी। मार्च के दौरान डॉक्टर्स ने नारे लगाने और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन जारी किया जावेगा।
हमारे प्रतिनिधि से बात करते हुवे उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स की सुरक्षा के बिना मरीजों का इलाज संभव नहीं है। इस मार्च में चांपा-जांजगीर के सभी डॉक्टर्स भाग लेंगे और अपनी एकता का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की जाएगी।