बलौदाबाजार हिंसा मामले में नोटिस की तामीली नहीं करने पर बलौदा बाजार पुलिस ने भिलाई नगर के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नोटिस की तामीली नहीं होने पर उन्हें गिरफ्तार किया। बलौदा बाजार पुलिस ने नोटिस की तामीली नहीं करने के कारण उन्हें गिरफ्तार किया। बलौदाबाजार हिंसा मामले में नोटिस की तामीली नहीं हुई. बलौदा बाजार पुलिस ने भिलाई नगर के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया। विधायक देवेन्द्र यादव पर बलौदा बाजार में हिंसा भड़काने का आरोप लगा है. गिरफ्तारी के बाद विधायक समर्थकों और पुलिस के बीच झूमाझटकी हुई।
आज करीब 10 बजे से ही बलौदा बाज़ार पुलिस विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित निवास पर पहुंची थी। वे उन्हें गिरफ्तार करने आए थे। विधायक के गिरफ्तारी का विरोध करने सैकड़ों की संख्या में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते नजर आए। ऐसे में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।
गिरफ्तारी से पहले कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने कार के ऊपर चढ़कर सीना ठोककर सतनाम का झंडा लहराया. इस दौरान संविधान की किताब भी लहराते हुए अपने समर्थकों का आभार जताया. साथ ही कहा कि हम लड़ेंगे और जीतेंगे।
दरअसल, सतनामी समाज के प्रदर्शन के दौरान 10 जून को बलौदाबाजार जिले के कलक्ट्रेट परिसर में आगजनी की घटना हुई थी. प्रदर्शनकारियों ने 150 से अधिक दो पहिया और 10 चार पहिया वाहनों को आग के हवाले किया था. कलेक्टर और एसपी कार्यालय में कई दस्तावेज जलकर खाक हुए थे।”