spot_img
4.4 C
New York
Thursday, December 5, 2024

Buy now

spot_img

भिलाई में पढ़ी विशाखा राय ने जीता मिस इंडिया छत्तीसगढ़ 2024 का खिताब

रायपुर raipur news। फेमिना मिस इंडिया 2024 के 60वें संस्करण में विशाखा रॉय ने मिस इंडिया छत्तीसगढ़ 2024 का खिताब जीता है. मुंबई के टाइम्स टावर में आयोजित एक शानदार समारोह के बाद 21 वर्षीय विशाखा रॉय को ताज पहनाया गया. समारोह बहुत भव्य था. उन्होंने अपने करियर के शुरुआती साल छत्तीसगढ़ में बिताए हैं. अब वे इस साल राष्ट्रीय स्तर पर Femina Miss India 2024 में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगी. इसकी आधिकारिक घोषणा 17 अगस्त को की गई थी. Vishakha Roy इस मौके पर उनके परिवार ने कहा कि वे विशाखा की इस सफलता से बहुत खुश हैं. वे गर्वित भी हैं. विशाखा के परिवार में उनके माता-पिता और एक बड़ी बहन शामिल हैं. परिवार ने विशाखा के मॉडलिंग करियर में पूरा सहयोग दिया है. विशाखा के परिवार में सभी चाहते हैं कि विशाखा इसी तरह सफलता की ऊँचाइयों को छूती रहें. विशाखा के पिता, वी. के. रॉय ने बताया कि शुरुआत से ही विशाखा की रुचि मॉडलिंग, एक्टिंग और डांस में रही है. उन्होंने मॉडलिंग में अपने करियर की शुरुआत 18 साल की उम्र से की थी. फेमिना मिस इंडिया छत्तीसगढ़ 2024 का खिताब जीतने से पहले, विशाखा ने मॉडलिंग के लिए विशेष कोर्स किया. वह जॉय टाइम्स फ्रेश फेस की विनर भी रह चुकी हैं.

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles