spot_img
4.4 C
New York
Thursday, December 5, 2024

Buy now

spot_img

अरे कक्का, कब तक ये नौटंकी करबे?, भूपेश बघेल को टैग कर राधिका खेरा ने X पर लिखा

रायपुर raipur news। आज तीजा पोरा का पर्व है। इसी बीच बीजेपी नेत्री राधिका खेरा भूपेश बघेल पर हमलावर होते नजर आई. X पोस्ट में लिखा,

अरे कक्का, कब तक ये नौटंकी करबे?

‘बेटी के सम्मान’ के नाम मं तोर गंदा खेल पूरा छत्तीसगढ़ देख डारिस। चाहे उल्टा लटक जा, भगवान तोर ‘पाप’ के फल देके रहिही, अउ तोर झूठ-फरेब के दिन अब गिनती के बाचे हवं! अरे कक्का, कब तक ये नौटंकी करबे? ‘बेटी के सम्मान’ के नाम मं तोर गंदा खेल पूरा छत्तीसगढ़ देख डारिस। चाहे उल्टा लटक जा, भगवान तोर ‘पाप’ के फल देके रहिही, अउ तोर झूठ-फरेब के दिन अब गिनती के बाचे हवं!

बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निवास में आज छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपरा के प्रतीक तीजा-पोरा तिहार के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं के खातों में डीबीटी के माध्यम से एक-एक हजार रूपए अंतरित करेंगे. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे. अध्यक्षता छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे.

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles