spot_img
18.6 C
New York
Tuesday, April 29, 2025

Buy now

spot_img
spot_img

फर्जी स्टेटमेंट लेकर बैंक से लिया था 85 लाख का लोन, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

85 लाख की धोखाधड़ी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार हो गया है। योगेश देशमुख ऐक्सिस बैंक का मैनेजर द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत कर 03/09/21 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि बालाजी सेल्स की प्रोपाईटर उषा ज्ञानचंदानी पति धर्मेन्द्र निवासी आमापारा धमतरी द्वारा ओरयेन्टल बैंक ऑफ कामर्स शाखा धमतरी में अपने लोन खाते का फर्जी बैक स्टेटमेन्ट प्रस्तुत कर ऐक्सिस बैंक शाखा धमतरी से 85,00000/ रूपये पच्यासी लाख का लोन राशि प्राप्त कर धोखाधड़ी किया गया है की रिपोर्ट पर अप० क्र० 365/21 धारा 420 भादवि० का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। आरोपीया के द्वारा प्रस्तुत ओरियेन्टल बैंक शाखा धमतरी के फर्जी स्टेटमेंट के संबंध में उक्त बैंक से स्टेटमेट लिया गया जिसमें आरोपीया द्वारा प्रस्तुत स्टेटमेट एवं बैंक से प्राप्त स्टेटमेट भिन्नता पाया गया है जिस पर आरोपीया अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से फरार थी जिसकी अग्रिम जमानत, एडीजे न्यायालय धमतरी, उच्च्च न्यायालय बिलासपुर से निरस्त किया गया था। आरोपीया से पूछताछ पर शैलेन्द्र ज्ञानचंदानी को बालाजी सेल्स की प्रापाईटर का संचालन करना बताया है जिस संबंध में पुछताछ के संबंध में लगातार आरोपी को उपस्थित होने नोटिस जारी किया गया लेकिन आरोपी थाना नहीं आकर फरार रहा ना ही विवेचना कार्य में सहयोग किया,जिसके लिए लगातार पतासाजी की गई जो दिनांक 15/09/24 को थाना उपस्थित आया जिससे प्रकरण के संबंध में पुछताछ किया गया जो गोल मोल जवाब देता रहा एवं बालाजी सेल्स का मूल दस्तावेज प्रस्तुत नही किया है एवं ना ही बैंक से संबंधित कोई जानकारी दिया गया। जिसके विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा 420,120(बी)भादवि० के तहत अपराध पंजीबद्ध है,आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी का नाम शैलेन्द्र ज्ञानचंदानी पिता स्व० चुहड़मल ज्ञानचंदानी उम्र 49 वर्ष साकिन महालक्ष्मी इन्के्लेव मकान नं. 15 धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी (छ०ग०)

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles