रायपुर – बुधवार की रात VIP रोड़ स्थित एक होटल के बाहर कार को हटाने के लिए अपने साथियों के साथ विवाद करने वाले ढेबर परिवार के नवाब शोएब ढेबर पर पुलिस ने FIR दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
तेलीबांधा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल मोबिन निवासी अशोका हाईट्स मोवा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बुधवार की रात करीब सवा दस बजे VIP रोड स्थित एक होटल में अपने दोस्त के साथ खाना खाने गया था। होटल के गेट में एक BMW कार खड़ी थी। जिसे हटाने हार्न देने पर शोएब ढेबर पिता अनवर अपने साथी अनस और अतीक मेमन के साथ कार से उतरकर गाली गलौज कर मारपीट कर उसे घायल कर दिया।
अब्दुल की रिपोर्ट पर पुलिस ने FIR दर्ज किया। आरोपी प्रकरण में जमानत मुचलका पर छुटने के बाद दुबारा घटना स्थल जाकर कौन-कौन मेरे विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया है कह कर गाली गलौज विवाद करने लगा, जिसकी सूचना थाने में मिलने पर उसे समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन पुलिस की बात नही मानकर हंगामा करने लगा और पुलिस के सामने गवाहों को धमकाते हुए विवाद करने लगा। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया कोर्ट के आदेश पर जेल दाखिल करवा दिया है।
बताया जा रहा है कि शोएब ढेबर पूर्व में भी अपने साथियों के साथ मिलकर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रो में लोगों के साथ मारपीट झगड़ा विवाद करते हुए तोड़-फोड़ किये जाने जैसे अपराधों को अंजाम दे चुका है।