spot_img
8.8 C
New York
Thursday, October 10, 2024

Buy now

spot_img
spot_img

छत्तीसगढ़ – बाल-बाल बचे वित्तमंत्री OP चौधरी , प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सहित कई नेता , हो सकता था बड़ा हादसा

कोरबा 20 सितंबर 2024 – विमान रनवे पर लैंड करते ही उछला, एक बार नहीं दो बार उछला. पायलट ने विमान को टेक ऑफ किया, और दूसरी बार सावधानी के साथ विमान को लैंड किया. यह घटना कोरबा के बालको एयर स्ट्रिप की है, जहां उतरने वाले वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के साथ ही अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

विमान में सवार भाजपा पदाधिकारी ने चर्चा में बताया कि घटना गुरुवार दोपहर 2:30 बजे की है. जब वे कोरबा जा रहे थे. कोरबा स्थित बालको के एयर स्ट्रिप पर लैंड करते समय यह घटना घटी. विमान में सवार भाजपा के नेता और प्रदेश सरकार में मंत्री पूर्व सांसद दिवंगत डॉ. बंशी लाल महतो की पत्नी के दसवीं के कार्यक्रम में शामिल होने कोरबा गए थे।

बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद मंत्री चौधरी ने खुद एयर स्ट्रिप का निरीक्षण किया. रनवे को उबड़-खाबड़ देखकर वे नाराज हुए. उन्होंने कलेक्टर और SP से बालको प्रशासन के खिलाफ FIR कराने के लिए भी कहा है. इसके साथ उन्होंने पायलट से भी रिपोर्ट ली. साथ ही पूरा घटनाक्रम समझा।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles