कांग्रेस MLA और पुलिसकर्मियों के बीच हुई नोकझोंक, रायगढ़ में दुकान बंद कराने पहुंचे कांग्रेस नेताओं की पुलिस से झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता दुकानदारों पर दुकान बंद करने का दबाव बना रहे थे, जिसका पुलिस ने विरोध किया। इसके बाद विधायक प्रकाश नायक और पुलिस के बीच झड़प की स्थिति पैदा हो गई। बता दें कि छत्तीसगढ़ के कवर्धा के लोहारिडीह में हुए हत्या और आगजनी की घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने आज छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। कांग्रेस नेता सुबह से ही सड़कों पर उतरकर बाजार बंद करवा रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ बंद का कुछ खास असर देखने को नहीं मिल रहा है। जबकि रायपुर में खुद पीसीसी चीफ दीपक बैज बाजार पहुंचकर व्यापारियों से अपील कर रहे हैं। वहीं, जहां घटना हुई है यानि कवर्धा में भी बंद का कुछ खास असर देखने को नहीं मिला।