कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने FM Nirmala Sitharaman को छोटे मूल्य के करेंसी नोटों की कमी के बारे में एक पत्र लिखकर बताया है. उन्होंने कहा है कि…
देश में डिजिटल ट्रांजैक्शंस (Digital Transactions) तेजी से बढ़ रहा है और लोगों में कैश जेब में रखकर चलने की आदत लगभग खत्म सी हो गई है. इसका असर बाजार में करेंसी नोटों की मौजूदगी पर भी पड़ा है. इसे लेकर कांग्रेस सांसद ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को एक पत्र लिखा है और छोटे मूल… के करेंसी नोटों की बाजार में कमी का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा है कि इन नोटों की कमी के चलते बड़ा परेशानी हो रही है.
10, 20, 50 रुपये के नोट पर जताई चिंता
एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर (Manickam Tagore) ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर कम मूल्य वाले करेंसी नोटों की भारी कमी की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि 10 रुपये, 20 रुपये और 50 रुपये के नोट अब बाजार में कम ही दिखाई दे रहे हैं और इससे खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी गरीब समुदायों को असुविधा और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
‘UPI को प्रमोट करने के लिए छपाई बंद…’
Congress नेता ने इस संबंध में एक सोशल मीडिया (Social Media) पोस्ट भी किया है. इसके साथ वित्त मंत्री को 17 सितंबर को भेजे गए पत्र की फोटो भी शेयर की है. इसमें तमाम रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए उन्होंने लिखा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यूपीआई (UPI) और डिजिटल ट्रांजेक्शन को प्रमोट करने के लिए इन 10, 20 और 50 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों और शहर में रहने वाले गरीब समुदाय के ऐसे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है, जिनके पास डिजिटल पेमेंट का एक्सेस नहीं है.