spot_img
8.8 C
New York
Thursday, October 10, 2024

Buy now

spot_img
spot_img

हटरी में लगेगा माता का भव्य दरबार

शारदीय नवरात्रि मनाने जुटे समिति के लोग
चांपा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुंवार माह में शारदीय नवरात्रि बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता रहा है ।इस बार भी जोर शोर रहेगा। चांपा नगर के हटरी बाजार में माता रानी की प्रतिमा स्थापित कर 9 दिनों तक सेवा पूजन किया जाता है शुरुवात से आखरी तक  हर दिन कुछ न कुछ विशेष कार्यक्रम की समिति द्वारा आयोजित किया जाते रहे है । समिति के लोगो ने बताया की इस बार कार्यक्रम अपने आप में कुछ खास रहेगा एक और इस बार की मूर्ति भी अपने अप में अनोखी बताई   साथ ही इस बार म्यूजिकल आरती का आयोजन रखा गया है जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। एकम को  दोपहर में वेदी पूजन कर घट स्थापना व ज्वारा रोपण ,तृतीय तिथि को सुंदरकांड पाठ एवं भजन ,चतुर्थी को हाऊजी ,एवं सप्तमी को महा आरती  व रात्रि में 11 बजे नींबू माला अर्पित किया जाएगा अष्टमी को कुंवारी भोज नवमी को हवन व पूर्णाहुति किया जायेगा। प्रतिदिन रात्रि 8 से 10 बजे तक पंडाल में माता रानी का जागरण व भजन बाहर से आए कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। यह जानकारी देते हुए जय मां दुर्गा उत्सव समिति हटरी बाजार चांपा के सदस्यों ने लोगो से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles