jagdalpur news। आज 3 अक्टूबर से नवरात्रि का महापर्व शुरु हो चुका है। आज सुबह से ही प्रदेश के सभी देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है। नवरात्रि के पहले दिन गुरुवार को बस्तर के देवी मंदिरों में आस्था का जन सैलाब उमड़ा। Navratri शहर के दंतेश्वरी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए पहुंचे हुए हैं। वहीं मंदिर समिति के द्वारा भी माता के दर्शन श्रद्धालुओं को आसानी से हो इसकी व्यवस्था की गई है। वहीं मां दंतेश्वरी मंदिर में सलमान खान के नाम पर मनोकामना ज्योतिकलश की स्थापना की गई है। यह कलश उनके भक्त वीरेंद्र पाढ़ी ने जलाया है जो सालों से उनके प्रशंसक रहे हैं। आपको बता दें कि वीरेंद्र पाढ़ी ने घुटनों के बल चलकर जगदलपुर में मां दंतेश्वरी मंदिर के दर्शन कर सलमान खान के लिए मन्नत भी मांगी है और उनके दामाद और बहन के लिए भी ज्योति कलश जलवाया है।