spot_img
4.4 C
New York
Thursday, December 5, 2024

Buy now

spot_img

अब रेल यात्रियों को लिफाफे में मिलेगा आरक्षित टिकट

रेलवे ने नए आइडिया को लेकर वर्ष 2019 से योजना शुरू की है। इसमें रेलवे के जोन या रेल मंडल कार्यालय में आकर कोई भी व्यक्ति नया आइडिया सूझा सकता है और नई सुविधा कम किराया शुल्क में हासिल कर सकता है। बशर्ते आइडिया नया होना चाहिए।

बिलासपुर रेल मंडल की नई पहल
सभी प्रमुख पीआरएस में मिलेगी सुविधा
नए आइडिया स्कीम में आए प्रस्ताव को मिली मंजूरी

बिलासपुर। रेल मंडल यात्रियों को एक नई सुविधा देने जा रहा है। मंडल अंतर्गत जितने भी प्रमुख पीआरएस (आरक्षण केंद्र) हैं, वहां काउंटर से यात्रियों को आरक्षित टिकटें लिफाफे में डालकर दिए जाएंगे। नए आइडिया के तहत दुर्ग की एक विज्ञापन एजेंसी आरंभ इंटरप्राइजेस ने यह प्रस्ताव रखा। लिफाफे में एजेंसी विज्ञापन लगाएगी। इसके बदले में कंपनी एक साल के दो लाख रुपये रेलवे को देगी। विज्ञापन एजेंसी को बिलासपुर रेलमंडल ने वर्क आर्डर जारी कर दिया है।

रेलवे ने नए आइडिया को लेकर वर्ष 2019 से योजना शुरू की है। इसमें रेलवे के जोन या रेल मंडल कार्यालय में आकर कोई भी व्यक्ति नया आइडिया सूझा सकता है और नई सुविधा कम किराया शुल्क में हासिल कर सकता है। बशर्ते आइडिया नया होना चाहिए। समय-समय रेल प्रशासन इसके लिए कंपनी, संस्था व आम लोगों को प्रेरित भी करती है। इसी के तहत ही दुर्ग की विज्ञापन एजेंसी ने प्रस्ताव दिया। एजेंसी का यह आइडिया नया है और यात्रियों के हित में है। आमतौर पर जब यात्री काउंटर से टिकट लेता है तो उसे यात्रा तक सुरक्षित रखना चाहते हैं। सुरक्षित रखने के लिए कापी, पुस्तक यहां तक आलमारी के लाकर तक संभालकर रखते हैं। जिससे की आरक्षित टिकट पूरी तरह सुरक्षित रहे और वह आसानी से यात्रा पूरी कर सके। आरक्षण केंद्र से घर तक भी संभालकर ले जाते हैं। इन तमाम उपायों के बावजूद कई बार ऐसा होता है कि सही समय पर टिकट को ढूंढना पड़ता है। इसके अलावा मुड़ने व फटने जैसी दिक्कतें भी आती हैं। इस व्यवस्था से यात्रियों के सामने ऐसी कोई दिक्कत नहीं रहेगी। घर के अन्य जरूरी दस्तावेज की तरह यात्री लिफाफे के माध्यम से टिकट को सुरक्षित रख सकते हैं। यात्रा के दिन इधर-उधर ढूंढने की समस्या नहीं रहेगी। इस व्यवस्था की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके बदले यात्रियों को किसी तरह अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles