spot_img
5.7 C
New York
Thursday, March 27, 2025

Buy now

spot_img
spot_img

सट्टा-प्रॉपर्टी ट्रेडिंग : 1700 करोड़ ठगी करने वाले जांजगीर-चांपा के मास्टरमाइंड का दुबई लिंक

1700 करोड़ ठगी करने वाले पीयूष जायसवाल पर एफआई आर दर्ज।

1700 करोड़ ठगी
1700 करोड़ ठगी

महादेव सट्टा एप की तर्ज पर मुनाफा कमाने का झांसा 1700 करोड़ ठगी

जांजगीर-सक्ति में पूरा सिंडीकेट सक्रिय, जांच एजेसिंयो को भनक तक नहीं

मास्टर माइंड पीयूष जायसवाल, तुषार जायसवाल को नेताओं का संरक्षण

1750 करोड़ का अवैध कारोबार

फर्जी मीडिया घरानों व बड़े मंत्रियों का धौंस

मुख्यकर्ताधर्ता कल राजधानी आकर वापस गया एजेंसी को खबर नहीं

रायपुर raipur news । छत्तीसगढ़ में चर्चित महादेव सट्टा एप की तर्ज पर ही लोगों को मुनाफे का सब्जबाग दिखाकर लूटने और उनके पैसों से करोड़ों-अरबों कमाने का नया खेल शुरू हुआ है। लोगों को शेयर और प्रापर्टी टे्रडिंग के नाम पर ठगा जा रहा है। पूरा खेल एक कांग्रेसी विधायक के संरक्षण में चल रहा है जिसे जांजगीर जिले के सक्ति विधानसभा क्षेत्र के बम्हनीडीह ब्लाक के गांव पोड़ीशंकर में रहने वाले पियुष जायसवाल द्वारा इवेंट कंपनी और टे्रडिंग क्लास के नाम पर संचालित करने की बात सामने आई है। ऐसी भी जानकारी है कि इस पूरे खेल को एक सिंडीकेट की तरह आपरेट किया जा रहा है। जिसमें नेताओं, कारोबारियों और अधिकारियों के काली कमाई की मोटी रकम लगाई गई है। जानकारी के अनुसार श्रीहरि प्रापर्टी एंड एंटरटेनमेंट कंपनी के नाम पर यह पूरा खेल खेला जा रहा है। इस कंपनी के माध्यम से पूरे छत्तीसगढ़ में प्लाट, खेत व अन्य प्रापर्टीज अनाप-शनाप रेट में नाते-रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी जा रही है। दो नंबर के इस धंधे की आड़ में कोचिंग सेंटर और रियल स्टेट कंपनियां बनायी गई हैं। क्षेत्रीय विधायक सहित कई नेताओं, कारोबारियों व सरकारी अधिकारियों ने सट्टा-जुआ व अवैध तरीके से कमाई का पैसा इन कंपनियों में लगाया है और इस अवैध धंधे को चलाने में प्रमोटर्स और हेंडलर्स को संरक्षण दे रहे हैं।

जिस तरह महादेव सट्टा एप के प्रमोटर्स एप के जरिए लोगों को मुनाफे का लालच देकर इंवेस्ट कराते थे, फर्जी खाते खुलवाकर हवाला के जरिए करोड़ों का ट्रांजेक्शन करते थे उसी तर्ज पर एक एप के जरिए इंवेट और ट्रेडिंग का खेल भी चल रहा है। जिसकी भनक जांच एजेंसियों को नहीं है।

सक्ति विधानसभा क्षेत्र में महादेव व अन्य सट्टा एप के कई बड़े हेंडलर्स को पिछले दिनों पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है बावजूद अवैध ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को लूटे जाने की पुलिस को खबर नहीं लगी यह आश्चर्यजनक है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान महादेव सट्टा एप के जरिए हवाला से करोड़ों कमाई करने मामले ने काफी तूल पकड़ा और विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी एप के प्रमोटर्स को संरक्षण और उनसे लाभ कमाने का आरोप पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सरकार पर लगाए। इसका परिणाम भी दिखा और कांग्रेस छत्तीसगढ़ में दोबारा सरकार नहीं बना सकी। जांच एजेंसी ने इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री सहित एप के प्रमोटर्स, हेंडलर्स सहित कई अधिकारियों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है। महादेव सट्टा एप के प्रमोटर्स की तर्ज पर ही कांग्रेसी विधायक और नेताओं के संरक्षण में पियुष जासवाल द्वारा लोगों को लूटने का गेम खेला जा रहा है।

बड़ा सिंडीकेट काम कर रहा जानकारी के अनुसार, इस अवैध ट्रेडिंग के धंधे को अकेले पियूष जायसवाल ऑपरेट नहीं कर रहा, बल्कि एक सिंडीकेट के माध्यम से इस पूरे धंधे को संचालित किया जा रहा है। जिसमें कई विधायकों ने पैसा इन्वेस्ट किया है। कुछ वेबसाइट के हवाले से यह बात भी सामने आई है कि ओडिशा का एक सॉन्ग(एलबम) प्रोड्यूसर इसका मास्टर माइंड है। कुछ और नाम भी सामने आए हैं जो इस खेल में विशेष सहयोगी है इनमें से एक अभिषेक चंद्रा है, जिनके पिता उमाशंकर सहकारिता विभाग में समिति प्रबंधक बताए जाते हैं। सारंगढ़ के महाठग शिवा साहू का भी कनेक्शन इनके साथ है। जानकारी मिली है कि ट्रेडिंग के इस धंधे में रायगढ़ के एक व्यक्ति को लेन-देन के मामले में अगवा कर उसकी पिटाई कर दी गई थी। जिसकी शिकायत सारागांव थाने में की गई। इस अवैध ट्रेडिंग के धंधे में दुर्गेश चंद्रा जैजैपुर, नितेश जायसवाल, प्रशांत केंवट का नाम सबसे ऊपर है, जिनके बाद अभिषेक नामदेव, शिनू यादव, निशांत जायसवाल, नितेश चंद्रा, सोमेश पटेल, राजेश जायसवाल, विकास जायसवाल, महेंद्र डडसेना, राजेंद्र जायसवाल बिलासपुर के नाम भी शामिल बताए जा रहे हैं। इवेंट और ट्रेडिंग के इस खेल में इनके अतिरिक्त और भी लोग हैं जिनके बदौलत पियूष ट्रेडिंग के अवैध धंधे में लगा हुआ है। यहीं नहीं इस धंधे में भाजपा से निष्कासित एक नेता का भी नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि पियूष जायसवाल ने लोगों को डबल मुनाफा कमाने का तरीका सिखाने ट्रेडिंग क्लास शुरू किया है जो चांपा में संचालित हो रहा है।

जांच एजेंसियों सहित मंत्रियों से शिकायत खबर है कि इस अवैध ट्रेडिंग को लेकर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) में शिकायत की गई है। इसके साथ ही शिकायतकर्ताओं ने मंत्री केदार कश्यप व ओपी चौधरी से भी जांच की मांग की है। यह बात भी सामने आई है कि इस अवैध ट्रेडिंग के प्रमोटर्स पियूष जायसवाल को किसी कार्रवाई का खौफ भी नहीं बल्कि इसके खिलाफ खबर चलाने वाले पत्रकारों, मीडिया वालों को भी वह धमकाता है और दो पावरफुल लोगों का संरक्षण होने का भी धौंस जमाता है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles