आईएमए डॉक्टर्स एसोसिएशन ने जताया विरोध, एसपी से की मुलाकात

| चांपा। कम्प्यूटर टोमोग्राफी (सी.टी.) स्कैन की रिपोर्ट में देरी का आरोप लगाते हुये मरीज के परिजनों ने स्टाफ से बदसलूकी की। हंगामा होने पर जब डॉक्टर यहां पहुंचे तो इन लोगों ने डॉक्टर की भी पिटाई कर दी। घटना बरपाली चौक स्थित प्रिशा डायग्नोसिस सेंटर में सोमवार शाम की है। इस घटना से नाराज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन डॉक्टर्स एसोसिएशन ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
यह था मामला
सोमवार 8 अक्टूबर को 7 बजे सड़क हादसे में घायल महिला सतरूपा के सी.टी. स्कैन करवाने के लिए परिजन पहुंचे थे। सी.टी. स्कैन होने के बाद सेंटर के कर्मचारी ने इंतजार करने की बात कही तो वही महिला के साथ आए उनके साथ 4 लोग बदतमीजी करने लगे। मामले की जानकारी लेने वहां डॉक्टर समीर सोनी पहुंचे तब परिजनों ने डॉक्टर के साथ भी बदतमीजी कर उसके साथ मारपीट की। घटना की रात को ही डॉक्टर ने चांपा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना में आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 506, 323 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है।
मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग घटना से नाराज आईएमए डॉक्टर एसोसिएशन मंगलवार को पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला से मिले । आईएमए एसोसिएशन द्वारा एसपी विवेक शुक्ला से आरोपी के खिलाफ मेडीकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की बात कही गई है।
बीती रात 4 लोगो द्वारा डायग्नोस्टिक सेंटर में स्टाफ एवं डॉक्टर से मारपीट गाली गलौज किया गया है जिसकी सूचना पर एफआईआर दर्ज किया गया। वे चारो लड़कों की पहचान हो गयी है। डॉक्टर द्वारा सर्टिफिकेट जमा करने पर मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा। डॉ. नरेश पटेल थाना प्रभारी चांपा