चांपा। बीते रात एक अज्ञात युवक ने चांपा- कोसमंदा रेलवे लाइन के पास फांसी लगाकर जान दे दी है।युवक की पहचान अभी नही हुई है।युवक की उम्र लगभग 30 साल बताई जा रही है।चांपा टीआई डॉ. नरेश पटेल पूरी टीम के साथ मौके पर पहुँचे है।आसपास लोगों की भीड़ जुड़ गई है।आसपास के लोग युवक की पहचान करने लगे हुए है।आखिरकार निर्वस्त्र फांसी क्यो लगाया यह पुलिस के लिए बड़ा प्रश्न है।