गली में नाली की गंदगी के कारण चलना फिरना भी हुआ मुश्किल….
यदि शीघ्र काम नही बना तो निकाय चुनाव का बहिष्कार भी किया जा सकता है
चाम्पा । विगत दिनों नगर में अलग अलग स्थानों पर जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ों आवेदन प्राप्त प्राप्त हुआ। लेकिन समस्या के समाधान लोगों को नही मिल पाया, हालांकि आधिकारिक रिकॉर्ड में अधिकतर समस्या का समाधान कर लिया गया है, वहीं नगर के अलग अलग वार्डों में निकालकर देखें तो व्याप्त समस्या जस का तस बना हुआ है।
गौरतलब है कि वार्ड नं 25 के टावर गली मंझली तालाब में वार्डवासी नाली की समस्या से विगत कई वर्षों से जूझ रहे हैं, अनेकों बार नगरपालिका में शिकायत किया गया, जनसमस्या निवारण शिविर में भी अपनी समस्या को लिखित में अवगत कराया गया लेकिन न ही किसी जनप्रतिनिधि और न ही किसी अधिकारी को इसे देखकर समस्या सुलझाने का समय मिला। अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को वार्ड की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। वार्ड के गलियों में नाली की गंदगी बह रही है। जिससे गली में चलना फिरना तक भी मुश्किल हो गया है। साथ ही गली की शुरुआती एंट्री पॉइंट भी बुरी तरह से टूट गया है जिससे गाड़ियां भी बड़ी मुश्किल से गली में घुस रही है, जिससे लोगों को कुछ ज्यादा ही परेशानी उठाना पड़ रहा है।
मोहल्ले वासियों ने इस समस्या का समाधान जल्द ही नहीं किया गया तो निकाय चुनाव का बहिष्कार करने की बात भी कही है।