spot_img
8 C
New York
Wednesday, March 26, 2025

Buy now

spot_img
spot_img

CG NEWS : आबकारी विभाग के अधिकारियों के सह में फल-फूल रहा शराब कोच्चियों का आशियाना

CG NEWS :

CG NEWS : आबकारी विभाग के अधिकारियों के सह में फल-फूल रहा शराब कोच्चियों का आशियाना

जांजगीर-चांपा। CG NEWS : आबकारी इंस्पेक्टर विकासपाल सांडे के आने से शिवरीनारायण, नवागढ़ और पामगढ़ परिक्षेत्र में अवैध शराब बिक्री का ग्राफ बढ़ते जा रहा है। जहां इन अधिकारियों के सुस्त रवैया के चलते शराब कोचियों के हौसले बुलंद हो गए हैं और खुलेआम गलियों के हर नुक्कड़ पर शराब बेचते नजर आ जाएंगे। शिवरीनारायण और पामगढ़ परिक्षेत्र की हालत तो इस कदर बत से बत्तर हो गई है कि, गांव की गलियों से लेकर शहर के हर नुक्कड़ तक अवैध शराब धड़ल्ले से बेची जा रही है और आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मुख दर्शक बने बैठे हैं। ऐसा नहीं है कि इन शराब कोच्चियों की जानकारी आबकारी इंस्पेक्टर को नहीं है। कई बार मीडिया और आम जनता के द्वारा इन शराब कोच्चियों की जानकारी दी गई है। मगर अब तक इन शराब कोच्चियों ऊपर आबकारी विभाग के अधिकारियों की कड़ी कार्यवाही देखने को नहीं मिला, जहां अधिकारयों के इस प्रकार के सुस्त रवाइयों से इस क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री का ग्राफ बढ़ते जा रहा है। एक तरफ तो जांजगीर-चांपा जिला कलेक्टर आकाश चिकारा और पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला लगातार अपराध और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने को कोशिश कर रहे है तो दूसरी तरफ आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर विकासपाल सांडे के सुस्त रवैये और अनदेखी के चलते जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के अथक प्रयासों पर पानी फिरते नजर आ रहा है, क्योंकि जिस तरीके से नवागढ़ शिवरीनारायण और पामगढ़ परिक्षेत्र में अवैध शराब बिक रही हैं इससे तो यह स्पष्ट हो जाता है कि कैसे आबकारी विभाग की जिम्मेदार अधिकारी इन शराब कोच्चियों को सह दे रहे हैं, तभी तो इन शराब कोचिंग के हौसले इतने बुलंद हो गए की खुलेआम अवैध शराब बिक्री करने में लगे हुए हैं।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles