CG Exit Poll 2024: छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों को लेकर आज एग्जिट पोल आ जाएगा. इसके साथ ही इस बात का अनुमान लग जाएगा कि आखिर किस पार्टी का पलड़ा कितना भारी है. कौन विजय का डंका बजाएगा और कौन अपनी साख बचा पाएगा
रायपुर. महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव जारी हैं. इस बीच 20 नवंबर को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर हुए उपचुनावों का एग्जिट पोल भी आ जाएगा. इस एग्जिट पोल से अनुमान लग जाएगा कि तीन सीटों पर उपचुनाव में आखिर बाजी कौन मारेगा? गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश की विजयपुर, बुधनी और छत्तीसगढ़ की दक्षिम रायपुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव की वोटिंग हुई थी. एग्जिट पोल से पता चल जाएगा कि बीजेपी विजय का डंका बजाएगी या कांग्रेस अपनी साख बचाने में कामयाब होगी.
बीजेपी का गढ़ है ये सीट
इसी तरह छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के पूर्व सांसद सुनील सोनी और कांग्रेस से युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के बीच चुनावी जंग हुई. बता दें, यह सीट बीजेपी गढ़ है. यहां केंद्रीय मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का गहरा प्रभाव रहा है. इसलिए यहां ये देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी अपना गढ़ बचाती है या कांग्रेस इस सीट पर विजय हासिल करती है. हालांकि, दोनों पार्टियां इस सीट पर अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं.