spot_img
4.4 C
New York
Thursday, December 5, 2024

Buy now

spot_img

Bilaspur News: ‘मैं तुम्हारे लायक नहीं, धोखा दे रही हूं..,’ खौफनाक कदम उठाने से पहले डॉक्टर ने बॉयफ्रेंड को किया था मैसेज

Bilaspur News: बिलासपुर के सिम्स की डॉ. भानुप्रिया के आत्महत्या मामले में नया खुलासा हुआ है. उसने सुसाइड से पहले बॉयफ्रेंड को आखिरी मैसेज भेजा था …अधिक पढ़ें

बिलासपुर. बिलासपुर के छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (CIMS) की डॉक्टर भानुप्रिया सिंह के सुसाइड मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. भानुप्रिया ने आत्मघाती कदम उठाने से पहले बॉयफ्रेंड डॉ. नीरज कंवर को आखिरी मैसेज भेजा था. उसने मैसेज में लिखा था, ‘मैं तुम्हारे लायक नहीं हूं, मुझे माफ करना, धोखा दे रही हूं.’ डॉ. नीरज फिलहाल दिल्ली में पदस्थ हैं. मृतिका ने नीरज के साथ-साथ दूसरे दोस्तों को भी मैसेज भेजे थे. पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है. पुलिस उसकी आत्महत्या की तह तक जाने की कोशिश कर रही है.

गौरतबल है कि, भानुप्रिया का मैसेज देखने के बाद डॉ. नीरज ने उसे फोन भी लगाया था, लेकिन मोबाइल नहीं उठा. बता दें, यह घटना 17 नवंबर को दोपहर में घटी थी. 16 नवंबर को डॉ भानुप्रिया सिंह अंबिकापुर से बिलासपुर आई थी. उसे अगले दिन सहेली की शादी में शामिल होना था. इस बीच वह सहेलियों से मिलने सिम्स के गर्ल्स हॉस्टल भी पहुंची थी. भानुप्रिया ने हॉस्टल जाने से पहले घरवालों को भी इसकी जानकारी दी थी. उसने यह भी कहा था कि वह बिलासपुर में कमर दर्द का इलाज भी कराएगी. उसके बाद वह सारंगढ़ रवाना होगी.

इस तरह हुई घटना
जानकारी के मुताबिक, भानुप्रिया 16 नवंबर की रात को हॉस्टल में सहेली के रूम पर ही सो गई. 17 नवंबर को सुबह तक सबकुछ ठीक ठाक था. लेकिन, दोपहर में जब उसकी सहेली लौटी और दरवाजा खटखटाया तो भानुप्रिया ने दरवाजा नहीं खोला. बहुत देर बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो छात्राओं ने दरवाजा तोड़कर अंदर झांका. अंदर झांकते ही उनके होश उड़ गए. लड़कियों ने देखा कि भानुप्रिया फंदे पर झूल रही है. लड़कियों ने आनन-फानन में उसे फंदे से उतारा और अस्पताल ले गईं. यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतिका भानुप्रिया सिंह 2018 बैच की MBBS स्टूडेंट थी. वो अंबिकापुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इंटर्नशीप कर रही थी.

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles