spot_img
4.4 C
New York
Thursday, December 5, 2024

Buy now

spot_img

टीआई लाइन अटैच, नायब तहसीलदार और उनके भाई से मारपीट का मामला …

बिलासपुर। बीते दिनों नायब तहसीलदार और उनके भाई से मारपीट के मामले में बिलासपुर रेंज आईजी ने बड़ा एक्शन लेते हुए सरकंडा टीआई को लाइन अटैच कर दिया है। इस पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा संघ ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कलेक्टर ,एसपी आईजी से कार्रवाई के लिए शिकायत की थी,वही इस पूरे मामले में आईजी ने एसपी से रिपोर्ट मांगी है। 

ये हैं पूरा मामला – 16 नवंबर की रात बस्तर जिले में पदस्थ नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र मिश्रा घरेलू काम से बिलासपुर पहुंचे थे,रेलवे स्टेशन से बाइक पर अपने भाई और पिता के साथ घर जा रहे थे तभी सरकंडा अशोकनगर के पास पुलिस की जांच टीम ने उन्हें रोक लिया,नायब तहसीलदार ने कुछ दूरी पर जाकर अपनी गाड़ी रोकी इससे नाराज पुलिस कर्मियों ने उनके साथ गाली गलौज की, तहसीलदार पुष्पेंद्र मिश्रा ने अपना परिचय दिया लेकिन पुलिसकर्मियों ने उनकी बात नहीं सुनी,नायब तहसीलदार ने आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग ने थाने में नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र मिश्रा के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की, साथ ही झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। इस मामले में नायब तहसीलदार के भाई ने देर रात कलेक्टर को फोन कर इस घटना की जानकारी दी और थानेदार से बात कराई,कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद थाना प्रभारी नवरंग ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और नायब तहसीलदार और उसके भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया इस पूरे घटना के विरोध में प्रशासनिक सेवा संघ के लोगों ने कलेक्टर एसपी और आईजी को ज्ञापन सौंपा है। जिसके बाद बिलासपुर आईजी ने बड़ा एक्शन लेते हुए सरकंडा टीआई तोपसिंह नवरंग को लाइन अटैच कर दिया है। वही रेंज आईजी संजीव शुक्ला ने इस पूरे मामले की बिलासपुर एसपी से रिपोर्ट मांगी है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles