spot_img
4.4 C
New York
Thursday, December 5, 2024

Buy now

spot_img

भूपेश बघेल ने अड़ानी समूह से लिया था 25,000 करोड़ का निवेश

रायपुर। बीजेपी नेता संबित पात्रा ने दावा करते हुए कहा कि राहुल गांधी को बताना चाहिए… बतौर छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ₹25,000 करोड़ का निवेश अड़ानी समूह से क्यों लिया? बतौर राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ₹65,000 करोड़ का निवेश अड़ानी समूह से क्यों लिया? कर्नाटक में आपके मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ₹1,00,000 करोड़ निवेश के लिए अड़ानी समूह से MoU क्यों साइन किया? पश्चिम बंगाल में जहां आपकी सांठ-गांठ है वहाँ अड़ानी समूह ने ₹35,000 करोड़ का निवेश किया है!

तमिलनाडु में ₹4,500 करोड़ का निवेश है! 19 अक्टूबर 2024 को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कौशल विकास के लिए ₹100 करोड़ का अनुदान अड़ानी फाउंडेशन से क्यों लिया? जबकि आपके अनुसार वह एक करप्ट व्यक्ति है तो! कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को इन सभी प्रश्नों का जवाब देना चाहिए।

आगे पात्रा ने कहा, संसद सत्र प्रारंभ होने से पहले राहुल गांधी और उनके स्ट्रक्चर का यह पूरा नौटंकी और ड्रामा है ताकि संसद सत्र सुचारू रूप से ना चल सके। राहुल गांधी और उनकी माताश्री तो ख़ुद बेल पर जेल से बाहर हैं और कह रहे हैं कि हम Judiciary का भी काम कर रहे हैं।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles