spot_img
4.4 C
New York
Thursday, December 5, 2024

Buy now

spot_img

छत्तीसगढ़ – तहसीलदार ने ग्रामीण पर लगाया दारू और देशी मुर्गे का जुर्माना , कलेक्टर से हुई शिकायत


कलेक्टर के पास एक अजीबो गरीब शिकायत पहुंची है। जुर्माने के नाम पर ग्रामीण से पैसा, दारू और मुर्गा लेने की शिकायत उजागर होने के बाद कर्मचारी सकते में है। ग्रामीण ने कलेक्टर को दी शिकायत में केल्हारी तहसीलदार करमचंद जाटवर और बाबू पर 15 हजार रुपये, दारू और मुर्गा लेने का आरोप लगाया है। शिकायत की कॉपी पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने ने सोशल मीडिया में पोस्ट की है।

ग्रामीण ने कलेक्टर से मांग की है कि वो इस मामले में अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। ग्रामीण ने शिकायत में कहा कि एक जमीन पर उसका कब्जा करीब 20 साल से हैं। लेकिन इसी बीच रमेश शर्मा नाम के शख्स ने अधिकारी के साथ मिलकर उस पर जमीन कब्जाने का आरोप लगा दिया।

रंजीत सिंह घोड़बंधा गांव के जाति मोड़ का रहने वाला है। आरोप है कि ग्रामीण रंजीत कुमार को 1000 रुपये पहले जुर्माना किया गया। जब ग्रामीण ने चलाये गये प्रकरण की नकल मांगी, तो उस पर पटवारी से दोबारा जुर्माना करने की धमकी दी गयी। 

बाद में तहसीलदार ने उसे डरा धमकाकर 15 हजार रुपये, 1 बोतल दारू और 2 किलो मुर्गा जुर्माना में लिया। उसके एवज में ग्रामीण को सिर्फ 1000 की रसीद दी गयी।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles