22 नवंबर दिन शुक्रवार को पूज्य सिंधी पंचायत बस्ती चांपा की आम बैठक पूज्य सिंधी गुरुद्वारे में रखी गई, जिसमें सर्व सम्मति से लक्ष्मण थावानी को अध्यक्ष (मुखी) चुना गया।
अध्यक्ष चुने जाने के बाद लक्ष्मण थावानी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस महती जिम्मेदारी को, जो आप लोगो ने दी है, इसे आप सभी के सहयोग से ही पूर्ण किया जा सकता है । अतः आप लोगो का सहयोग एवम मार्गदर्शन की अपेक्षा है।
बैठक में मुख्य रूप से गंगाराम चंदानी, डॉ मनोहर गुलाबानी, श्रीचंद चंदानी, सुरेश मनवानी, होलाराम चंदानी, मनोहर भावनानी, राम खूबवानी, मनोहर धामेचा,नवीन थावानी, मनोज विरानी, सुनील मनवानी, डॉ सुरेश विरानी,अजय विरानी, पीसी धामेचा, लक्की भावनानी, मोहनीश चंदानी, विक्की मनवानी, किशोर मनवानी, डॉ अजय थावानी, सीए पंकज चंदानी दीपक चंदानी श्याम कृपलानी राजेश लालवानी उपस्थित थे। अंत मे बैठक में आए सभी पंचों का आभार सिंधु युवा समिति के अध्यक्ष भाई मनोज विरानी ने किया।