spot_img
8 C
New York
Wednesday, March 26, 2025

Buy now

spot_img
spot_img

फ्लोरा मैक्स की तरह चांपा में फर्जी फायनेंस कंपनी की भरमार, लोन दिलाने के नाम पर करते हैं ठगी …

images28129285292933958398320231149 Console Corptech

चांपा। नगर के ओम सिटी सहित अन्य जगहों में फ्लोरा मैक्स जैसे कई संस्था खुलेआम ऑफिस खोलकर कमाई का झांसा देकर लोगों से ठगी कर रहे है।इस पर विधिवत कार्रवाई की आवश्यकता है।कार्रवाई नही होने पर लोग इनके झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई को गवां रहे है। आपको बता दे कि चांपा नगर के ओम सिटी सहित आसपास में फ्लोरा मैक्स की तरह और कई ऐसी संस्था चल रही है।जिनका किसी के पास कोई पुख्ता दस्तावेज नही है। खुलेआम फायनेंस-लोन के नाम पर लोगों को ठग रहे है।यहां इनके द्वारा बकायदा ऑफिस में 10 से 12 लोगों की टीम बैठकर मोबाइल फोन से सम्पर्क कर लोगों को झांसा दे रहे है।सीधे साधे लोग इनके झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई लगा देते है और ठगी का शिकार हो रहे है।इनके द्वारा लोन दिलाने के नाम पर फ़ाइल चार्ज के लिए पैसे जमा करवाया जाता है और बाद में न लोन मिलता है और न ही पैसा वापस किया जाता है।

पुलिस ने लोगों से की अपील – पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी किसी भी फर्जी कंपनी के जाल में न फंसें। फायनेंस-लोन के नाम पर पैसे मांगने वाले काल्स से सतर्क रहें और कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। फर्जीवाड़े के इस बड़े नेटवर्क को उजागर करने में पुलिस की सहायता करें।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles