रायपुर – नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, “नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां सरकार के स्तर पर लगातार हो रही हैं। चुनाव आयोग मतदाता सूची बना रही है और सरकार की स्तर पर जो तैयारियां होनी चाहिए वो तैयारियां हो रही हैं, कुछ और कार्यवाहियां बची हुई हैं उन कार्यवाहियों को जल्द से जल्द पूरा करके नगरीय निकाय के चुनाव कराए जाएंगे।
बता दें कि राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह की अध्यक्षता मे बिलासपुर कलेक्टोरेट के मंथन सभाकक्ष मे स्थानीय निकायों के निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में बिलासपुर और सरगुजा संभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों संभाग के संभाग आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और उप जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल हुए। निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने बैठक में चुनाव संबंधी सभी तैयारियां समय पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।