12 बिंदुओं पर आधरित नोटिस भेजकर मांगा
जवाब
■ हाल ही में यही से
हजारों लोगों को लगाया गया था चुना
चाँपा । ओम सिटी में संचालित फ़्लोरा मैक्स ने हजारों लोगों को चुना लगा दिया। ऐसी ही फर्जी कंपनी सक्रिय है जो लोगों को अपने जाल में फंसा रही है। ओम सिटी में ही एक कृष्णा फायनेंस के नाम से कार्यालय संचालित है । जो पुलिस की नजर में संदिग्ध है। चांपा पुलिस ने कृष्णा फायनेंस चांपा को लगभग 12 बिंदुओं पर आधरित नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। ओम सिटी में ही कृष्णा फायनेंस के नाम से संचालित इस कार्यालय से लोन दिलाने का दावा किया जाता है। यह फायनेंस कंपनी के RBI से कन्सर्ट होने के संबंध में भी कोई प्रमाण कार्यालय में नहीं है। कार्यालय में बैठे डायरेक्टर कृष्ण कुमार बरेठ ने पुलिस को बताया कि वह सिर्फ फायनेंस कंपनी के जरिए लोन दिलाने का मध्यस्थता करता है । ऐसी स्थिति में कृष्णा फायनेंस का कार्यकाल खोलकर लोगों को लोन दिलाने का झांसा देना उचित नही है।
इस संबंध में चांपा पुलिस ने कृष्णा फायनेंस को 12
बिंदुओं में नोटिस भेजकर पूछा है आखिर किस आधार पर कृष्णा फायनेंस का कार्यकाल संचालित किया जा रहा है। फायनेंस कंपनी में उसकी नियुक्ति और फायनेंस कंपनी का पइकसे कन्सर्ट होने सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। लोगों में सावधानी जरूरी
आज के दौर में ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से लोग दूसरे को ठगने के लिए सक्रिय है । हाल ही में इसी
ओम सिटी में संचालित फ़्लोरा मैक्स कंपनी ने हजारों लोगों को चुना लगाकर 100 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर दी। इसके झांसे में आए लोग अपनी खून पसीने की कमाई वापस पाने के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे है। इसीतरह ऑनलाइन जरिए से भी लोगो को ठगने का सिलसिला जारी है। अभी कृष्णा फायनेंस की संदिग्धता पर पुलिस ने सवाल उठाया है इसलिए लोगों में सावधानी जरूरी है। ओम सिटी में संचालित कृष्णा फायनेंस के खुद को डायरेक्ट बताने वाले कृष्ण कुमार बरेठ को
12 बिंदुओं नोटिस भेजकर जानकारी मांगी है। जानकारी मिलने के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
-नरेश पटेल, थाना प्रभारी, चांपा