spot_img
4.4 C
New York
Thursday, December 5, 2024

Buy now

spot_img

Attack on Kejriwal : अरविंद केजरीवाल पर हमला , देखें अटैक का Video 

Attack on Kejriwal

अरविंद केजरीवाल – फोटो : pti Follow Us 

Attack on Kejriwal दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजन पर शनिवार को ग्रेटर कैलाश इलाके में हमला हुआ है। हालांकि उन्हें चोट नहीं आई है। हमलावर ने उनके ऊपर कुछ तरल पदार्थ फेंक दिया। इसके तुरंत बाद सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को फौरन पकड़ लिया। 

यह भी पढ़े CG NEWS : आगामी नगरीय निकायपंचायत चुनाव के लिए बीजेपी की संभाग स्तरीय बैठक हुई

Attack on Kejriwal हमले के पीछे भाजपा का हाथ
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केजरीवाल इन दिनों रोजाना पद यात्रा कर रहे हैं। इस कड़ी में वह आज ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा कर रहे थे। घटना के बाद आप ने इसके पीछे बीजेपी का हाथ बताते हुए हमला बोला। पार्टी ने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था बरकरार रखने में नाकाम बीजेपी बौखलाई हुई है। यह हमला इसलिए हुआ है क्योंकि केजरीवाल ने कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी पर हमला बोला था। गृह मंत्री अमित शाह की नाकामी जग जाहिर हो गई है। 

Attack on Kejriwal : 35 दिन में तीसरा हमला 
आप ने कहा कि यह बीते 35 तीन में तीसरा हमला है। इससे पहले 25 अक्तूबर को विकासपुरी, 27 नवंबर को नांगलोई और आज 30 नवंबर को ग्रेटर कैलाश में हमला हुआ है। क्या बीजेपी केजरीवाल को जान से मारना चाहती है? हमला करने वालों पर क्यों कोई कार्यवाही नहीं होती?
Attack on Kejriwal : केजरीवाल ने स्वयं करवाया हमला
इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी का भी बयान आया है। पार्टी ने इसे अरविंद केजरीवाल का ही काम बताते हुए कि आप हार देखकर इस तरह की हरकत कर रही है। हम राजनैतिक पार्टी होने के नाते इस तरह के किसी भी हमले सर्मथन नहीं करते हैं। हमारी अपील है कि दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर सच्चाई को सामने लाए। 
Attack on Kejriwal : अमित शाह नहीं ले रहे कोई एक्शन
घटना के बाद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के एक पॉश इलाके पंचशील में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी, आज उनके परिवार से मिलकर सांत्वना दी, पूरा परिवार सदमे और दुख में है। दिल्ली में इन दिनों सीनियर-सिटिजन, महिलाएं, व्यापारी—हर वर्ग के लोग अपराधों का शिकार हो रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह जी कोई एक्शन नहीं ले रहे।

Attack on Kejriwal : जल्द मिलेंगे महिलाओं को एक हजार
इससे पहले शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ने बुराड़ी विधानसभा में पदयात्रा कर जनता से सीधा संवाद किया था। केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली की माताओं-बहनों को बहुत जल्द हजार-हजार रुपये मिलने चालू हो जाएंगे। इसके लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। योजना का लाभ पाने के लिए हर महिला का अपना वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए। बिना वोटर आईडी कार्ड के रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाएंगे। अगर किसी के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो वह जल्द बनवा लें। इस दौरान स्थानीय विधायक संजीव झा समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Also read this Blog

Attack on Kejriwal : सिसोदिया का भाजपा पर हमला
दिल्ली विधानसभा में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि दिल्ली आज ‘शूटआउट’ की राजधानी बन गई है। हर रोज दिल्ली में शूटआउट एट कबीर नगर, शूटआउट एट पश्चिम विहार, शूटआउट एट नारायणा सुनते हैं, हर जगह-हर गली में गैंगस्टरों का खुला आतंक है। सिसोदिया के मुताबिक, जब स्कूलों और फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकियां मिलती हैं, तो पैरेंट्स किस डर व चिंता से गुजरते हैं। उनका सवाल है कि भाजपा कुछ क्यों नहीं कर रही?

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles